28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र में सुखाते हैं धान, ढिबरी की रौशनी में होता है इलाज

उधार, अभाव और भाड़े पर जिंदा है मनोहरपुर-आनंदपुर की चिकित्सा सेवा भवन, बिजली, पानी के बिना चल रहे स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर : लोगों को जिंदगी देने वाले अस्पताल ही जब संघर्ष पर जिंदा रहे, तो करीब ढाई लाख की आबादी की स्वास्थ्य सुविधा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. यह हाल चक्रधरपुर अनुमंडल […]

उधार, अभाव और भाड़े पर जिंदा है मनोहरपुर-आनंदपुर की चिकित्सा सेवा

भवन, बिजली, पानी के बिना चल रहे स्वास्थ्य केंद्र
मनोहरपुर : लोगों को जिंदगी देने वाले अस्पताल ही जब संघर्ष पर जिंदा रहे, तो करीब ढाई लाख की आबादी की स्वास्थ्य सुविधा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. यह हाल चक्रधरपुर अनुमंडल के मनोहरपुर के 23 एवं आनंदपुर प्रखंड के कुल 8 एचएससी(उपस्वास्थ्य केंद्र), एपीएचसी(अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) व पीएचसी का है. मनोहरपुर के 23 स्वास्थ्य केंद्र के सात स्वास्थ्य केंद्रों के पास कोई सरकारी भवन नहीं हैं. ये सभी कहां व कैसे संचालित हो रहे हैं, इसका जवाब विभाग के पास भी नहीं है. जबकि तीन स्वास्थ्य केंद्र भाड़े के घर में संचालित हैं. वहीं लाइलोहर एचएससी आंगनबाड़ी में संचालित होता है.
जबकि 12 स्वास्थ्य केंद्र अपने सरकारी भवन में संचालित होते हैं. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहें या अनदेखी कि कई स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद उन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. इससे ग्रामीण मूलभूत स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं. मजे की बात है कि यहां के 23 स्वास्थ्य केंद्रों में से 16 केंद्रों में पानी तक की व्यवस्था नहीं है. जबकि तमाम स्वास्थ्य केंद्र में पानी की व्यवस्था काफी खराब है. मनोहरपुर सीएचसी छोड़ कर किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था नहीं है.
आपातकाल की स्थिति में मरीजों का इलाज ढिबरी या मोमबत्ती जलाकर किया जाता है. इसी प्रकार आनंदपुर प्रखंड के आठ स्वास्थ्य केंद्र में से पांच केंद्र के पास ही अपना भवन है, जबकि केंद्र आंगनबाड़ी में एवं एक भाड़े के मकान में चल रहा है. सभी केंद्र में पानी व बिजली की व्यवस्था नहीं है.
कैसे सफल होगा पायलट प्रोजेक्ट : मनोहरपुर के सारंडा अंतर्गत गांवों में मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं. प्रसव के दौरान होने वाली मौत को रोकने के लिए संस्थागत प्रसव पर जोर दिया जा रहा है. कुपोषण रोकने के लिए एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये तमाम कवायद यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हैं, जबकि सच्चाई है कि यहां के ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्र अभाव में, उधार और भाड़े पर चल रहा है.
चिरिया में दो वर्ष से तैयार है भवन
सारंडा के चिरिया पंचायत के हाइस्कूल अंकुवा में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र इसका उदाहरण है. यहां दो वर्ष से बनकर तैयार उपस्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने में स्वास्थ्य विभाग अब तक विफल दिख रहा है. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए 25 किलोमीटर दूर मनोहरपुर सीएचसी आना पड़ता है. उपस्वास्थ्य भवन के निर्माण के राम जामुदा ने 20 एकड़ जमीन दान दे दी है. भवन बनने के बाद से लेकर अब तक कोई चिकित्सक या कोई नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू तक नहीं आया. यहां के ग्रामीणों में भी इसे लेकर काफी निराशा है. गर्भवती महिलाएं सहिया के माध्यम से मनोहरपुर सीएचसी जाने को विवश हैं
चिरिया उपस्वास्थ्य केंद्र भवन समेत अन्य निर्माण किये गये भवनों को उपस्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक नहीं बनाया गया है. भवन निर्माण के बाद हैंडओवर नहीं किया गया है. यही कारण है कि भाड़े के मकान में स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. जहां सुविधाओं का अभाव है.
डाॅ नरेंद्र सुंब्रई, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी, मनोहरपुर.
जहां भवन है, वहां नहीं आते हैं स्वास्थ्य कर्मी
आनंदपुर के रुंघिकोचा पंचायत में बने उपस्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए बेकार है. केंद्र में प्रतिदिन स्वास्थ्यकर्मी नहीं आते हैं. गुरुवार को टीकाकरण होने के कारण केंद्र कुछ समय के लिए खुलता जरूर है, लेकिन टीकाकरण का कार्य आंगनबाड़ी केंद्र में किया जाता है. स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार हमेशा खुला रहता है. केंद्र के ऊपरी मंजिल के कमरे और छत में ग्रामीण धान सुखाते हैं. आनंदपुर प्रखंड के हारता पंचायत के बोरोतिका में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा है.
कहां कौन केंद्र
n पीएचसी मनोहरपुर n एपीएचसी छोटानागरा n एपीएचसी जराईकेला n एचएससी जामकुंडिया n एचएससी रोआम n एचएससी सलाई n एचएससी अंकुवा n एचएससी चिरिया n एचएससी कमारबेडा n एचएससी नंदपुर n एचएससी गनमौर n एचएससी रायडीह n एचएससी ढीपा n एचएससी पुराना मनोहरपुर n एचएससी गिंडुग n एचएससी पंचपहीया n एचएससी मकरंड़ा n एचएससी तिरिलपोसी n एचएससी कुर्थाबेड़ा n एचएससी रेंगालबेड़ा n एचएससी बारंगा n एचएससी तिरला, रायकेरा. वहीं आनंदपुर में एचएससी बदनुमा n एचएससी चिरोमठा n एचएससी बेड़ाकेंदुदा n एचएससी डुमिरता n एचएससी खटंगबेड़ा n एचएससी समीज n एचएससी आनंदपुर एवं एपीएचसी आनंदपुर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें