चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले का एकमात्र छठ पूजा पंडाल का पट 25 अक्तूबर शाम खोला जायेगा. श्रीश्री छठ पूजा समिति द्वारा झुमका मुहल्ला वार्ड-10 गली संख्या एक में 2002 से लगातार पंडाल बना कर छठ देवी की प्रतिमा की पूजा की जा रही है. तीन दिनों तक चलने वाले इस पूजनोत्सव में 26 अक्तूबर को संध्या अर्ध्य तथा 27 अक्तूबर को प्रात:
अर्ध्य के बाद प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा. पूजा में समिति अध्यक्ष जितेंद्र लाल गुप्ता, बंटी मिश्रा उपाध्यक्ष, टिंकु कुमार महासचिव व गोपु विश्वकर्मा सचिव हैं. इनके अलावा शशि विश्वकर्मा, डबलू, लड्डू प्रसाद, पिंटू, राजेश, विनोद, सनी, शुभम, चिकु साव, बाउला, रंधीर, राकेश, राजा, प्रीतम, मनोज, विक्रम, आदित्य, उत्तम, विकी, विकास, सोनू, छोटका, बबलू, भीम, कल्लू, संजू, विक्की, रिंकु सोनार व सन्नी सिंह आदि योगदान दे रहे हैं