जैंतगढ़ : जैंतगढ़ अस्पताल का मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ बीके तिवारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में तीन डॉक्टर गायब मिले. गायब चिकित्सक डॉ केशरली, डॉ दीपक कुमार व प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ सुशांत माझी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जांच के दौरान फार्मासिस्ट काशिफ रजा, स्वास्थकर्मी विजय कुमार, पंकज कुमार, एएनएम खिरोदा कुमारी एवं रात्रि महिला कक्ष सेविका रेखा देवी उपस्थित थीं.
यहां सिविल सजर्न ने अस्पताल में प्रसव व्यवस्था में सुधार लाने के लिये पांच सुविधाएं दवा, भोजन, परिवहन, जांच और खून की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही. उन्होंने इसके लिए पचास लाख फंड देने का आश्वासन भी दिया. फार्मासिस्ट काशिफ रजा ने फ्रीज, इनवेटर के खराब होने तथा दरवाजे खिड़कियों के टूटे होने से उत्पन्न होने वाली समस्या से सिविल सजर्न को रूबरू कराया. इसके बाद डॉ तिवारी खुंटियापदा सब सेंटर पहुंचे. उनके साथ जिला कार्यक्र म प्रबंधक निर्मल कुमार दास एवं जिला लेखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार झा भी थे.
शक्ति रूपा की अध्यक्ष ने की मुलाकात
शक्ति रूपा गुलाबी गैंग महिला समिति की अध्यक्ष प्रमिला पात्रो से सिविल सजर्न से मिलकर गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. संगठन द्वारा गोद लिये विकलांग देवो बोबोंगा की जांच कर डॉ तिवारी ने दवाएं भी दी. सिविल सजर्न ने गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांचकर व दवाइयां देने को कहा.