Advertisement
खूंटपानी में जंगली मशरूम खाने से दर्जनों लोग बीमार, चार गंभीर
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत कायदा गांव के करीब एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में हैं. इनमें चार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को शुरू पुरती, पानी पुरती व दिनबंधु पुरती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सोमा कांडियान को गुरुवार को भर्ती कराया गया. […]
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत कायदा गांव के करीब एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में हैं. इनमें चार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को शुरू पुरती, पानी पुरती व दिनबंधु पुरती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सोमा कांडियान को गुरुवार को भर्ती कराया गया. गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार से गांव में कैंप लगाये हुए है. टीम ने जांच में पाया कि जंगली मशरूम खाने के कारण ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई.
स्थिति कंट्रोल में आने तक कैंप रखने का आदेश
टीम में डॉ दिलीप कुमार, एहसान फारूख, निर्मल नायक, बसंत श्याम, सुभाष बनरा, एलिस तिग्गा ने मरीजों की जांच की. चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को दवा दी गयी. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरबार ने टीम को निर्देश दिया है कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में आने तक गांव में कैंप लगाये रखें.
दो दिनों में 163 ग्रामीणों की हुई जांच
स्वास्थ्य टीम ने बुधवार को 78 ग्रामीणों की जांच की गयी. इसमें डायरिया के तीन नये मरीज मिले. वहीं गुरुवार को 85 ग्रामीणों की जांच की गयी. एक मरीज डायरिया प्रभावित पाया गया. अन्य को मामूली शिकायत मिली. उन्हें जांच के बाद दवा दी गयी. कुछ लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आने के बाद ग्रामीण हैजा की आशंका से डर गये थे.
चापाकल व कुआं का पानी जांच के लिए ले गयी टीम
कायदा गांव की आबादी करीब 420 है. यहां कुल 90 घर है. गांव में पांच चापाकल व एक कुआं है. अधिकतर लोग चापाकल पर निर्भर है. गांव से तीन किलोमीटर दूर खूंटपानी उपस्वास्थ्य केंद्र है. सदर अस्पताल लगभग 18 किलोमीटर दूर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चापाकल व कुआं के पानी का नमूना जांच के लिये लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement