बिना पारिश्रमिक काम करेंगे सेक्टर ऑफिसर
चाईबासा : चुनाव कार्य में लगाये गये 145 सेक्टर ऑफिसरों ने सोमवार की रात मानदेय लेने से इनकार कर दिया. उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी अबुबक्कर सिद्दीख पी से मिलकर सेक्टर ऑफिसरों ने अपनी बात रखी और नाराजगी जतायी.
नियमों के तहत निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर ऑफिसरों को अग्रिम मानदेय 1500 रुपये भुगतान करने का आदेश दिया था. इसी आदेश का सेक्टर मजिस्ट्रेट विरोध जता रहे थे. सेक्टर ऑफिसरों का तर्क था कि उनका रैंक प्रोजाइडिंग ऑफिसरों से ऊपर है, इसके बावजूद उन्हें चुनाव ड्यूटी का मानदेय उनसे कम दिया जा रहा है.
प्रोजाइडिंग ऑफिसरों को चुनाव अयोग के दिशानिर्देश के तहत 2500 रुपये का मानदेय दिया गया है. इसे लेकर सेक्टर ऑफिसर नाराज है. नाराज सेक्टर ऑफिसरों ने स्पष्ट किया कि वे ड्यटी से इनकार नहीं कर रहे है बल्कि वे बिना मानदेय चुनाव डय़ूटी करते हुए विरोध जतायेंगे.