मनोहरपुर : झारखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार माओवादी पौलुस उरांव (49) को सुंदरगढ़ जेल भेज दिया गया है. पौलुस उरांव की गिरफ्तारी उसके गांव ऐरला से की गयी थी.
उसे पुलिस व अर्धसैनिक बलों (अंतरराज्यीय) ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस समेत काफी मात्र में डेटोनेटर व विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी है. यह जानकारी बिश्र थाना प्रभारी सुशांत दास ने दी.
उन्होंने बताया कि सोमवार को जराइकेला थाने में ओड़िशा के एडिशनल एसपी गोपाल कुमार गुप्ता व जराइकेला थाना प्रभारी विजय भूषण मिंज की उपस्थिति में गिरफ्तार माओवादी को मीडिया के समक्ष पेश करने के बाद सुंदरगढ़ जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को भी छापेमारी की गयी. जराइकेला सीआरपीएफ कैंप के सहायक समादेष्टा ज्योति प्रकाश के मुताबिक एक अन्य युधिष्ठिर महतो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. मतदान को प्रभावित करने वाले थे नक्सली : सीआरपीएफ 174 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राकेश शुक्ला ने फोन पर पत्रकारों को बताया कि झारखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर दोनों राज्यों की पुलिस कार्रवाई कर रही है.
17 अप्रैल को सिंहभूम सीट पर होने वाले मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने साजिश की थी. इस बाबत संयुक्त पुलिस कार्रवाई में पौलुस उरांव को हथियार व विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया.