शिलान्यास के पांच माह बाद भी शुरू नहीं हुआ था सड़क निर्माण का कार्य
सोनुवा : ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. शिलान्यास के पांच माह बाद भी गुदड़ीप्रखंड का बहुप्रतिक्षित सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. जिससे सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के हजारों लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बारिश के कारण आये दिन सड़क पर वाहन फंस रहे थे. जिसको देखते हुए गुदड़ी प्रखंड प्रमुख सोमा रुगु व गुलिकेरा पंचायत के मुखिया संजय सामड़ ने अपने पैसे से ग्रामीणों व सीआरपीएफ जवानों के सहयोग से सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के सैदवा, लोढाई, कुटीपी आदि गांव के पास सड़क की
मरम्मत करायी.
इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व सीआरपीएफ जवान उपस्थित थे. मालूम हो कि सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क का शिलान्यास पांच माह पूर्व ऑनलाइन किया गया था. जिसके बाद जुलाई माह में सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक जोबा माझी ने सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क का भूमि पूजन किया था.
नेस का परिणाम खराब होने पर कार्रवाई : मिथिलेश