23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह कॉलेजों में बस तय विवि ने निकाला रूटचार्ट

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के छह अंगीभूत महिला कॉलेजों में बस सेवा शुरू की गयी है. इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर, मॉडल कॉलेज खरसावां, पीजी विभाग चाईबासा व महिला कॉलेज घाटशिला शामिल हैं. विवि ने बस के मेंटेनेंस के लिए टेंडर […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के छह अंगीभूत महिला कॉलेजों में बस सेवा शुरू की गयी है. इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर, मॉडल कॉलेज खरसावां, पीजी विभाग चाईबासा व महिला कॉलेज घाटशिला शामिल हैं. विवि ने बस के मेंटेनेंस के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर रूट
बस नंबर 1 हाता-गीतिलता-जादुगोड़ा-सुंदरनगर-करनडीह-स्टेशन- जुगसलाई-बिस्टुपुर
बस नंबर 2 डिमना चौक-परडीह-मानगो चौक-मरीन ड्राइव-गम्हरिया- उषा मार्टिन-कांड्रा-आदित्यपुर-बिस्टुपुर
बस नंबर 3 घोड़ाबांदा-गोविंदपुर-टेल्को-बिरसानगर-बरीडीह- विद्यापतिनगर-सिदगोड़ा-एग्रिको-भालुबासा-बराद्वारी- साकची.
ग्रेजुएट कॉलेज रूट
बस नंबर 1 परडीह-मानगो चौक-साकची गोलचक्कर- कॉलेज कैंपस
बस नंबर 2 गोविंदपुर-टेल्को गेट-गोलमुरी-साकची- कॉलेज कैंपस
बस नंबर 3 परसुडीह- रेलवे स्टेश-खरकाई ब्रिज-साकची- कॉलेज कैंपस
महिला कॉलेज चाईबासा रूट
बस नंबर 1 जेएमपी चौक-कुजू-तेलाई-केसरगढ़िया-भुरकुली- कुमरासोल-रघुनाथपुर-रोला-खैरबानी-मुरुमडीह-राजनगर
बस नंबर 2 रुंगटा गार्डन चौक-गितिलपी-सिंहपोखरिया-असुरा-गुडा- झींकपानी
मॉडल महिला कॉलेज रूट
बस नंबर 1 मॉडल कॉलेज खरसावां-कुचाई-वापस
बस नंबर 2 कॉलेज कैंपस-पाड्राशाली-सरायकेला-बुरूडीह-वापस
पीजी विभाग चाईबासा रूट
बस नंबर 1 चक्रधरपुर- चाईबासा रेलवे स्टेशन- बस स्टैंड-बायपास- पीजी विभाग केयू
बस नंबर 2 पीजी विभाग-झींकपानी-हाटगम्हरिया
महिला कॉलेज घाटशिला बस रूट
बस नंबर 1 कॉलेज कैंपस- बनकाटी क्रॉसिंग-महुलिया भाया गालुडीह- रेखा चौक-जादूगोड़ा (पुन: वापस उसी रूट में )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें