चाईबासा. जिला मुखिया संघ ने डीसी कार्यालय पर दिया धरना, कहा
Advertisement
डीडीसी को हटायें, वरना आंदोलन
चाईबासा. जिला मुखिया संघ ने डीसी कार्यालय पर दिया धरना, कहा चाईबासा : जिले के मुखियों ने डीडीसी पर मनमानी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग पर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. सुबह सभी मुखिया तमाड़बांध स्थित पंचायत भवन में इकट्ठा होकर वहां से जुलूस की शक्ल में […]
चाईबासा : जिले के मुखियों ने डीडीसी पर मनमानी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग पर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. सुबह सभी मुखिया तमाड़बांध स्थित पंचायत भवन में इकट्ठा होकर वहां से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. वहां धरने पर बैठकर डीडीसी के खिलाफ नारेबाजी की.
लगाया आरोप फर्जी मस्टर रोल बना भुगतान के लिए बनाते हैं दबाव
जिला मुखिया संघ के बैनर तले आयोजित धरना में संघ के सचिव निराकर बिरुआ ने कहा कि जून से अक्तूबर तक कृषि कार्यों में व्यस्तता के कारण मजदूरों की अनुपलब्धता के बावजूद उप विकास आयुक्त द्वारा दबाव डालकर पंचायत सेवक से मांग पत्र पर प्रतिदिन 100 मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल बिना मापी पुस्तिका के तैयार कराकर संबंधित मुखिया पर मजदूरी के भुगतान के लिए दबाव दिया जाता है. वहीं फर्जी मस्टर रोल के आधार पर भुगतान की शिकायत पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज होने के कारण कई मुखियों को जेल भी जाना पड़ा.
बरसात में जेसीबी से काम नहीं करने पर जेल भेजन की धमकी देते हैं : उपाध्यक्ष शिशिर सिंकू ने कहा कि बरसात में मनरेगा का काम जेसीबी मशीन से कराया जाता है तथा कार्य नहीं करने पर मुखियों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है. योजना के ऑडिट के नाम पर मुखियों से 20-20 हजार रुपये मांगे जाते हैं. कुमारडुंगी के मुखिया बुधराम हेंब्रम ने डीडीसी का जिला से स्थानांतरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी. धरना-प्रदर्शन को सदर प्रखंड की मुखिया सुमित्रा पुरती ने संबोधित किया.
आज से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी
धरना-प्रदर्शन के बाद मुखियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री के नाम उपायुक्त कार्यालय में आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा. 102 मुखियों के हस्ताक्षर युक्त उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि विगत 6 और 22 सितंबर को संघ द्वारा डीडीसी के तबादले की मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. संघ ने डीडीसी का तबादला नहीं होने पर 7 अक्तूबर से अनिश्तिकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement