जगन्नाथपुर : बडानंदा गांव के टोला लोवापी निवासी माना लागुरी के बैंक खाता से अपराधियों ने खुद को बैंक मैनेजर बता 11,569 रुपये उड़ा लिये. शुक्रवार को माना ने जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत की. प्राथमिकी में माना ने कहा है कि उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक इकाई आवास बनाने की स्वीकृति मिली है.
हाल में उनको बीडीओ ने तृतीय अग्रिम राशि 50 हजार रुपये बैंक खाता में विमुक्त किया. विगत 3 अक्तूबर को फोन नंबर 33158048915 से कॉल आया. खुद को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम नम्बर चाहिए. एटीएम नम्बर नहीं देने पर बैंक खाता बंद करने की बात कही. तीन अक्तूबर को अपना बैंक खाता नम्बर नोट करवा दिया. उसी दिन 10 मार्तबा उनके बैंक खाता से रुपयों की निकासी की गयी.