चाईबासा. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, सांसद ने कहा
Advertisement
स्वच्छता की शपथ से पूरा होगा राष्ट्रपिता का सपना
चाईबासा. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, सांसद ने कहा चाईबासा : देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान एक ऐतिहासिक क्षण है. सभी को स्वच्छता की शपथ लेनी होगी, तभी महात्मा गांधी का स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना पूरा होगा. अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम […]
चाईबासा : देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान एक ऐतिहासिक क्षण है. सभी को स्वच्छता की शपथ लेनी होगी, तभी महात्मा गांधी का स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना पूरा होगा. अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहीं. वे सोमवार को मांगीलाल प्लस टू विद्यालय सभागार में जिला प्रशासन के स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोल रहे थे. श्री गिलुवा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की. वर्ष 2019 तक सभी घरों में शौचालय होगा. यह सरकार का बड़ा मिशन है.
स्वच्छता मिशन का दिखावा न करें : बिरुवा : विशिष्ट अतिथि दीपक बिरुवा ने कहा कि गांधीजी की स्वच्छता मिशन को दिखावा न करें. स्वच्छता के प्रति में जागरूक हों, तभी गांधीजी की सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा इस मिशन को 100 प्रतिशत सफल बनाने की अपील की.
सोनुवा, झींकपानी व हाटगम्हरिया जल्द बनेंगे ओडीएफ : उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि 14 सितंबर से स्वच्छता मिशन का अभियान कर 2 अक्तूबर को इसका समापन किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया, जल सहिया ने बेहतर कार्य किया है. जल्द ही सोनुवा, झींकपानी और हाटगम्हरिया प्रखंडों को खुले में शौचमुक्त प्रखंड घोषित किया जायेगा. समारोह में अशोक षाड़ंगी ने भी संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त ने किया. इस अवसर पर एसडीओ दीपू कुमार, अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष केडी साव, चाईबासा नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग सहित अन्य पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व मुखिया सम्मानित
स्वच्छता मिशन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, सोनुवा के बीडीओ, मंझारी के बीडीओ आदि सम्मानित हुए. नोवामुंडी के मुखिया जयमती लागुरी, सोनुवा प्रखंड के मुखिया केदारनाथ, मझगांव के मुखिया विमान पिंगुवा, आनंदपुर की मुखिया सिलपिया सुरीन, कुमारडुंगी की जल सहिया जनीफर, मझगांव की जलसहिया मनीषा सिंकु, सुनीता भेंगरा, सोनुवा की मीना मांझी, जयंती जोंको सहित स्वच्छताग्रही में मझगांव प्रखंड के भुवनेश्वर महतो, अंगरपदा की मिथिला गोप, आनंदपुर के मुकुंद सिंकु आदि शामिल हैं.
इसके अलावा स्वयं सहायता समूह में ललिता देवी, बसंती मालुवा, रिषी अंगरिया आदि पुरस्कृत किया गया. एमआइएस में नोवामुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रथम, जगन्नाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को द्वतिय और मनोहरपुर के बीडीओ को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया. समारोह में जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता से संबंधित ड्राइंग प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement