गांधी मैदान में प्रशासनिक अधिकारियों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा
चाईबासा : हम स्वच्छ भारत के लिए महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. स्वच्छता अभियान भारत सरकार का नहीं, देश के सामान्य आदमी का सपना बन गया है. बिना भागीदारी के स्वच्छता मिशन पूरा नहीं हो सकता. बच्चे स्वच्छता मिशन के सबसे बड़े एंबेसेडर हैं. उक्त बातें गांधी जयंती पर उपायुक्त अरवा राज कमल ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के कई प्रखंड अभी भी खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाये हैं. इस काम में चुनौतियां है, लेकिन इससे भागा नहीं जा सकता. यही गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके पूर्व गांधी मैदान में उपायुक्त समेत विभिन्न अधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर एडीसी जयशंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
मूक-बधिर स्कूल में चला स्वच्छता अभियान
आशा किरण मूकबधिर स्कूल व छाया बालिका गृह और प्रेरणा विशेष विद्यालय ने स्वच्छता अभियान चलाया. स्कूल परिसर में सफाई की. महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्राचार्य सुभद्रा बेहरा, कमल कृष्णा महतो, हरिश चंद्र महतो, सावित्री बिरूली, सुनीता तुबिद, रांदाय देवगम तथा बालिका गृह की छात्रा मालती लागुरी, श्रावणी सिन्हा, खिरोदमणी महतो, गुरूवारी समेत अन्य उपस्थित थे.
गांधी-शास्त्री नौजवानों के प्रेरणास्रोत : बागुन
चाईबासा कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने की. पूर्व सांसद बागुन सुम्ब्रुई ने कहा गांधी और शास्त्री युवा वर्ग के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने अपने जीवन की सुख सुविधा त्याग देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया. गोष्ठी को उद्योग विभाग चेयरमैन राधा मोहन बनर्जी, पूर्व राज्यसभा सांसद दुर्गा प्रसाद जमुदा, राहुल आदित्य, त्रिशानु राय, लक्ष्मण सामड, जोसेफ पुरती, सेलाय मुण्डा, शीतल पुरती, कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु, शंकर सिंह सावैयां व अन्य ने संबोधित किया.