चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचना अब आसान हो जायेगा. ग्रामीण रूटों पर बस के संचालन के लिए जिला परिवहन विभाग को कुल तीन आवेदन मिले हैं. इनमें दो महिलाओं व एक पुरुष शामिल हैं. इन्हें फाइनेंस में बस उपलब्ध कराने, उनका रजिस्ट्रेशन कराने व परमिट उपलब्ध कराने के लिये जिला परिवहन विभाग कमर कस चुका है. विभाग हर हाल में अक्तूबर से ग्रामीण रूटों पर बस चलाने की योजना पर काम कर रहा है.
अक्तूबर के पहले सप्ताह तक कुछ ग्रामीण रूटों पर बस परिचालन शुरू होने की संभावना है. जिले में ग्रामीण रूटों पर बस संचालन के सितंबर में 26 नये रूट का चुनाव किया गया था. ऐसे ग्रामीण मार्ग का चुनाव किया गया है, जो ग्राम को नगर, प्रखंड व अनुमंडल से जोड़ते हों. इसमें एनएच व एसएच का 50 फीसद या 30 किलोमीटर (दोनों में से जो कम हो) चिह्नित किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी जानकारी प्रधान सचिव परिवहन विभाग को भेजी दी है.
दो महिलाओं को मिलेगा एक रुपये में परमिट : सरकार बसों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं व एससी-एसटी को एक रुपये में पांच साल का परमिट दिया जा रहा है. अब तक दो महिलाओं ने आवेदन दिया है. इनमें हीना कुमार का आवेदन स्वीकृत हो चुका है. वहीं अन्य एक महिला आवेदनकर्ता के आवेदन पर विचार हो रहा है. पुरुष आवेदन कर्ता राजेश पाटपिंगुवा के आवेदन पास कर दिया गया है. इन सभी को बस खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराने को बैंकों से ऋण देने का प्रावधान के साथ-साथ टैक्स में माफी का प्रावधान है.