मनोहरपुर : पत्नी द्वारा शराब का सेवन करने से मना करने पर पति कुशल बाड़ा ने कीटनाशक खा लिया. मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कुशल बाड़ा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामला आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा पंचायत के बांदुनासा गांव का है. घटना मंगलवार की रात घटी. इस बावत पत्नी मीना बाड़ा ने बताया कि उनका पति कुशल हमेशा शराब पीकर घर पर झगड़ा करता रहता है. मंगलवार को भी वह शराब पीकर झगड़ा कर रहा था. जिस पर उसे
शराब पीने से मना किया. जिस पर पति ने आवेश में आकर जान देने की नियत से कीटनाशक पी लिया. कीटनाशक पीने के बाद पति का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर बुधवार की सुबह हालत गंभीर होने पर उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.