24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र की सफाई के लिए रेलवे लेगा यूजर चार्ज रेलवे . स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा रिपोर्ट

चक्रधरपुर : रेलवे क्षेत्र में सफाई के नाम पर यूजर चार्ज लगाने के मामले में तैयारी जोर शोर से चल रही है. रेलवे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में बनाया जाने वाला रिपोर्ट जल्द ही पूरा होने की बात कही जा रही है. इसके बाद रिपोर्ट को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग व कॉलोनी केयर […]

चक्रधरपुर : रेलवे क्षेत्र में सफाई के नाम पर यूजर चार्ज लगाने के मामले में तैयारी जोर शोर से चल रही है. रेलवे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में बनाया जाने वाला रिपोर्ट जल्द ही पूरा होने की बात कही जा रही है. इसके बाद रिपोर्ट को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग व कॉलोनी केयर कमेटी को भेजा जायेगा. इस पूरे कार्य का दायित्व रेलवे के स्वास्थ्य विभाग के पास है. ऐसे में यहां के अधिकारी इस रिपोर्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इस योजना को अमल में लाने के पूर्व शासन ने दिशा निर्देश भी जारी किया है.

इसमें होने वाले खर्च और आय की गणना करनी है. मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉलोनियों क्षेत्र को चिह्नित कर लिया गया है. इसके अलावा यहां की जनसंख्या व वार्डों में रहने वाले लोगों की संख्या का गणना भी की जा रही है. इस संदर्भ में कॉलोनी केयर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इसी माह में इस योजना को अमल में लाने का निर्देश प्रशासन से मिला है. ऐसे में इस योजना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस रिपोर्ट को प्रशासन के पास भेजा जायेगा. इसके बाद वहां से निर्देश आने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें