चक्रधरपुर : ट्रेनों में स्वच्छता और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए रेलवे द्वारा यात्रियों को जागरूक किया गया. गाड़ियों के टॉयलेट में बायो टैंक लगा है. उसमें कचरा, पॉलीथिन, पानी बोतल, नैपकिन आदि डाल कर जाम नहीं करने को कहा गया. चक्रधरपुर रेल मंडल ने सभी बड़े स्टेशनों में यह अभियान शुरू किया है.
पटरी पर होने वाली गंदगी रोकने के लिए गाड़ियों में बायो टैंक लगाने के साथ ही रेलवे यात्रियों के बीच भी पहुंच रहा है. दपू रेलवे के चारों मंडलों में हजारों कोचों के टॉयलेट को बायो में बदला गया है. वहीं डस्टबिन भी लगाये जा चुके हैं. भविष्य में आने वाले समस्त कोचों में इन्हें लगाने की योजना है. पर्ची बांटकर रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों से बायो टॉयलेट में पेपर, बोतल, कप व अन्य अनुपयोगी सामग्री नहीं डालने के प्रति जागरूक कर रही है.