22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली नेता संदीप दा को कोबरा बटालियन ने चारों तरफ से घेरा

सोनुवा के सोयमारी जंगल में मिली सफलता से पुलिस के हौसले बुलंद गोइलकेरा में दस्ता के साथ छिपे होने की सूचना 24 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है चक्रधरपुर : सोनुवा व गुदड़ी थाना क्षेत्र के सोयमारी जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद […]

सोनुवा के सोयमारी जंगल में मिली सफलता से पुलिस के हौसले बुलंद

गोइलकेरा में दस्ता के साथ छिपे होने की सूचना
24 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है
चक्रधरपुर : सोनुवा व गुदड़ी थाना क्षेत्र के सोयमारी जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद कोबरा के पांच बटालियन ने गोइलकेरा जंगल में घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है नक्सली नेता संदीप दा उक्त जंगल में छिपा है.
सूत्रों की माने तो पुलिस ने संदीप दा को चारों ओर से घेर लिया है. अगले 24 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है.
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा : कमांडेंट
सीआरपीएफ-60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता ने बताया कि खुफिया सूचना पर चलाये गये अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी ने इलाके की छानबीन कर विस्फोटक बरामद कर लिये. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक रखे थे, लेकिन जिला पुलिस, सैट थ्री के जवानों और सीआरपीएफ की 60वीं वाहिनी के जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
नक्सलियों का जल्द होगा खात्मा : सकलदेव राम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा कि क्षेत्र से नक्सलियों को खत्म करने के लिए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि नक्सल सहयोगी शंकर बोदरा की गिरफ्तारी से कई अहम राज खुले हैं. डीएसपी ने यह भी बताया कि अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें