जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ शुक्ला मोहंती एवं प्रतिकुलपति प्रो. डॉ रणजीत कुमार सिंह पर नक्सली हमले की आशंका व्यक्त की गयी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन नये कॉलेज खुलने से नक्सली नाराज हैं. उन्हें दस्ते में शामिल होने के लिए लड़के नहीं मिल रहे हैं. पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए दोनों पदाधिकारियों की सुरक्षा में
व्यापक फेरबदल किया है. कोल्हान विवि के प्रतिकुलपति की सुरक्षा में लगे जवान को कुछ माह पहले जिला प्रशासन की सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद वापस ले लिया गया था. नये इनपुट के बाद प्रतिकुलपति डॉ. रणजीत कुमार सिंह को फिर से सुरक्षा गार्ड मुहैया करा दिया गया है. वहीं, कुलपति की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के आला अधिकारियों ने नये सिरे से समीक्षा की है.
इसके आधार पर कुलपति आवास पर तैनात सुरक्षा प्रहरी से लेकर सुरक्षा गार्ड तक में बदलाव किया जा रहा है. विवि के दोनों पदाधिकारियों को अपने मूवमेंट से जुड़ी सूचनाएं पुलिस के साथ साझा करने के लिए कहा गया हैै. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
विवि परिसर में जल्द स्थापित होगा पुलिस पिकेट
कोल्हान विवि सहित राज्य के सभी विवि परिसर में पुलिस पिकेट स्थापित करने का फरमान राजभवन से पहले ही पुलिस प्रशासन को प्राप्त हो चुका है. जवानों की कमी का हवाला देकर अब तक संबंधित प्रस्ताव को अमल में नहीं लाया जा सका था. खुफिया तंत्र के नये इनपुट के बाद दीपावली तक विवि परिसर चाईबासा में पुलिस पिकेट की स्थापना का काम पूरा कर दिया जायेगा
कोल्हान विश्व विद्यालय
खुफिया रिपोर्ट के बाद पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
वीसी की सुरक्षा मेें लगे रात्रि प्रहरी से लेकर अंगरक्षक तक में किया जा रहा है बदलाव, मूवमेंट की देनी होगी सूचना
मनोहरपुर, जगन्नाथपुर और मझगांव के कुमारडुंगी में की गयी है कॉलेजों की स्थापना
कॉलेजों की स्थापना के बाद दस्ते के लिए नक्सलियों को नहीं मिल रहे हैं युवा
तीन कॉलेजों की स्थापना से निशाने पर
राजभवन के निर्देश के आलोक में विवि की ओर से मानव संसाधन विकास विभाग के प्रस्ताव को अमल में लाया गया है. इससे माओवादी के लोकल दस्ते में नाराजगी है. नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर, जगन्नाथपुर एवं मझगांव के कुमारडुंगी इलाके में तीन नये कॉलेजों की स्थापना की गयी. इससे बड़ी संख्या में इलाके के युवा उच्च शिक्षा से जुड़ रहे हैं. दस्ते में युवाओं की कम होती संख्या से नक्सली परेशान हैं. वे इसके लिए पूरी तरह से विवि के उच्चाधिकारियों को जिम्मेदार मान रहे हैं. जिले की सीमा को नक्सल मुक्त बनाने की मुहिम में जुटे सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
सुरक्षा के मुद्दे पर पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक के साथ बातचीत हुई है. इस बारे में इससे अधिक कुछ और बता पाना मेरे लिए संभव नहीं है.
प्रो. डॉ. शुक्ला महंती, कुलपति, कोल्हान विवि
कुछ माह पहले सुरक्षा गार्ड वापस लिया गया था. इसे फिर दे दिया गया है. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं.
प्रो. रणजीत कुमार सिंह, प्रतिकुलपति, कोल्हान विवि
विवि प्रशासन के आला अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर हाल में समीक्षा की गयी है. इसके आधार पर कुलपति तथा प्रतिकुलपति की सुरक्षा में कुछ बदलाव करते हुए इसे और सख्त बनाया जा रहा है.
अनीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम