कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में करीब 213 पदों पर होनी है बहाली
Advertisement
गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति का मसौदा तैयार
कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में करीब 213 पदों पर होनी है बहाली लगभग एक हजार से अधिक उम्मीदवार कर रहे परिणाम घोषित होने का इंतजार राजभवन गांधी जयंती पर देना चाहता था चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति […]
लगभग एक हजार से अधिक उम्मीदवार कर रहे परिणाम घोषित होने का इंतजार
राजभवन गांधी जयंती पर देना चाहता था चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षकों के पद पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति का मसौदा तैयार हो गया है. साक्षात्कार का परिणाम घोषित किए जाने के लिए मानव संसाधन विकास विभाग के उच्च शिक्षा विभाग के पत्र का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले गेस्ट फैकल्टी के वेतन भुगतान के लिए विभाग से राशि आवंटित नहीं किए जाने का हवाला देकर विवि परिणाम जारी करने से परहेज कर रहा था. रांची विवि के साथ हुई कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की बैठक में कहा गया कि संविदा शिक्षकों को आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.
विवि संबंधित आदेश की प्रति मिलने का इंतजार कर रहा है. विवि के अंगीभूत महाविद्यालयों में खाली पड़े करीब 284 पदों में से 213 पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेस्ट फैकल्टी की तैनाती की जानी है. लगभग एक हजार से अधिक उम्मीदवार कर विवि की ओर से लिए गए साक्षात्कार परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. गेस्ट फैकल्टी को 600 रुपये प्रति कक्षा के हिसाब से भुगतान किया जाना है. विवि के एक आला अधिकारी ने बताया कि अगर अगले एक-दो दिन में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति के संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होता तो मामले फिर लंबे समय के लिए लटक सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement