28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी : फादर एंथोनी

सरायकेला : स्थानीय संत फ्रांसिस डीसेल्स स्कूल में अंतर विद्यालय रोलिंग कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न स्कूलों से सोलह टीमें भाग ले रही हैं. दूसरे दिन प्राचार्य फादर एंथोनी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य एंथोनी ने कहा कि कोई भी खेल हो, उससे […]

सरायकेला : स्थानीय संत फ्रांसिस डीसेल्स स्कूल में अंतर विद्यालय रोलिंग कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न स्कूलों से सोलह टीमें भाग ले रही हैं. दूसरे दिन प्राचार्य फादर एंथोनी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य एंथोनी ने कहा कि कोई भी खेल हो, उससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, बस लक्ष्य तय कर खेलने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन को सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा के बीच खेला गया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर की टीम विजयी रही. दूसरा खेल ब्लू बेल्स खरसावां व जेवियर हिंदी स्कूल चाईबासा के बीच हुआ, जिसमें ब्लू बेल्स ने जीत दर्ज किया. तीसरा मैच संत फ्रांसिस लुपुंगुटु ने संत फ्रांसिस को पराजित किया तथा पांचवा मैच मॉडल स्कूल ने मिसन ऑफ मर्सी को पराजित कर जीत हासिल की. बुधवार को क्वार्टर फाइनल है. मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें