हाटगम्हरिया : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत बिंदीसाई मुर्गापाड़ा से लौट रहे हाटगम्हरिया के बारूसाई निवासी मनेाज सिंकु (34) व राम सिंकु (38) बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. कुइड़ा पौधशाला के कुछ दूरी पर घटना हुई. बाइक की रफ्तार तेज होने से वे लोग नियंत्रण नहीं रख सके और रास्ता दर्शाने वाली बोर्ड से जाकर टकरा गये.
घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. उल्लेखनीय है कि हाटगम्हरिया सीएचसी में चिकित्सक चार बजे के बाद नहीं रहते हैं. चार बजे के बाद कोई घटना हो जाने के बाद डॉक्टर नहीं मिलते हैं.