बैंक लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
Advertisement
फरार अपराधी भी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में: एसपी
बैंक लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित चक्रधरपुर : एसपी अनीश गुप्ता ने चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सोमवार को चक्रधरपुर थाना परिसर में एसपी श्री ने गुप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, […]
चक्रधरपुर : एसपी अनीश गुप्ता ने चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सोमवार को चक्रधरपुर थाना परिसर में एसपी श्री ने गुप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, एएसआइ भरत भूषण सिंह समेत 16 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया. एसपी श्री गुप्ता ने कहा कि 16 मई को चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक से अपराधियों ने करीब साढ़े बारह लाख रुपये की लूट कर फरार हो गये थे. मामले का उदभेदन करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
टीम ने कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हतनादा गांव में छापामारी कर मुख्य सरगना रतन लाल महतो को गिरफ्तार किया तथा लूट के रुपये, अवैध हथियार व गोली बरामद की. अन्य फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही गयी. गिरफ्तार रतन लाल महतो द्वारा लूट के पैसे से खरीदी गयी स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊंचा बनाये रखने के लिये 20 हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मी व पदाधिकारी
सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, एएसआइ भरत भूषण सिंह, सोनाराम दिग्गी, नरेश प्रसाद सिंह, हरिओम राम, सूर्यदेव उरांव, कमल उरांव, परहो उरांव, केश बहादूर, प्रवीण कुमार, दुबई हेंब्रम, एकरामुल हक, जितेंद्र सिंह मुंडा, तुसार रंजन महतो, सामोल राम मार्डी, इंद्र सिंह मुंडा शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement