मड़दा. 98 लाभुकों को दो माह से नहीं मिला राशन, कहा
Advertisement
कार्रवाई हो, नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल
मड़दा. 98 लाभुकों को दो माह से नहीं मिला राशन, कहा मझगांव : कुमारडुंगी के मड़दा में महिला समिति द्वारा चलाये जा रहे पीडीएस दुकान द्वारा 98 लाभुकों को अप्रैल व अगस्त का राशन नही दिया गया है. इधर, डीलर द्वारा अधिकतर लाभुकों के राशन कार्ड में दोनों माह का राशन चढ़ा दिया गया. इसे […]
मझगांव : कुमारडुंगी के मड़दा में महिला समिति द्वारा चलाये जा रहे पीडीएस दुकान द्वारा 98 लाभुकों को अप्रैल व अगस्त का राशन नही दिया गया है. इधर, डीलर द्वारा अधिकतर लाभुकों के राशन कार्ड में दोनों माह का राशन चढ़ा दिया गया. इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों डीलर के खिलाफ बैठक की, जिसमें उपायुक्त व मुंख्यमंत्री के नाम एक आवेदन तैयार किया. जिसे कुमारडुंगी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष के माध्यम से दिया गया. लाभुकों का कहना है कि दो माह के अलावा भी 35 किलों अनाज के जगह 25-26 किलों ही अनाज दिया जाता है. डीलर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है, तो जिला उपायुक्त कार्यालय समझ भूख हडताल करेंगे.
लक्ष्मी डीलर पर केरोसिन नहीं देने का आरोप: जगन्नाथपुर. लक्ष्मी महिला मंडल द्वारा जून का राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कोचड़ा के लाभुकों ने जिला आपर्ति पदाधिकारी से शिकायत की. बताया कि जून में चावल व किराशन तेल का वितरण करना था, लेकिन डीलर द्वारा सिर्फ चावल दिया गया. तीन माह बाद भी किराशन तेल नहीं दिया गया है. आवेदन में लाभुक संजय हेम्ब्रम, पुनामी देवी, पार्वती देवी, उग्रसेन गोप, लुदरी कुई, सुखमारी गोप, बुधन देवगम, बिरकेशरी का हस्ताक्षर हैं. 90 लाभुकों का राशन हड़पने का आरोप, जांच. मझगांव. कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत बाईहातु पंचायत के टुंटाकाटा डीलर मनोहर सिंकू पर तीन माह का राशन गबन का आरोप लाभुकों ने लगाया है. इसे लेकर 90 लाभुकों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीअो सुजाता कुजूर सौंपा. लाभुकों ने कहा कि डीलर द्वारा जून, जुलाई व अगस्त का राशन नहीं दिया गया है. बताया कि बुधवार को डीलर मनोहर सिंकू ने राशन देने की बात कही थी, लेकिन जब पहुंचे सिर्फ एक माह का राशन दिया गया. लाभुकों ने इसका विरोध करते हुए एक माह का राशन लेने से इनकार कर दिया. वहीं कुछ कार्डधारियों को बीस किलो के जगह मात्र दस किलो ही अनाज दिया गया है. आवेदन में ग्रामीण मुंडा जोजोहातु बुधराम सिंह बागे समेत 90 लाभुकों के हस्ताक्षर है. बीडीओ सुजाता कुजूर ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, गरीबों के साथ अन्याय है. मामले की जांच के लिए अंचल निरीक्षक को गांव भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन आने पर डीलर पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा.
अप्रैल व अगस्त माह का राशन नहीं दिया गया है, पर राशन कार्ड में अक्तूबर माह तक की इंट्री कर दी गयी है.
मोतीलाल गोप, लाभुक
अंत्योदय कार्ड में 35 किलों की जगह मात्र 25 किलो अनाज दिया जा रहा है. केराेसिन को पैसे के अभाव में नहीं लेने पर उसे भी कार्ड में दर्ज कर दिया जाता है.
कृष्णा गोप, लाभुक
सभी लाभुकों का ई-पॉस मशीन में अंगूठा लेकर कई लाभुक का राशना कार्ड अपने पास रख लेता है. राशन मांगने पर टाल-मटोल किया जाता है.
सोनाराम गोप, लाभुक
कुमारडुंगी प्रखंड में पीडीएस माफियाओं द्वारा प्रत्येक माह कहीं न कहीं घोटाला किया जा रहा है. सूचना पाकर माड़दा पहुंचने पर लाभुकों के आरोप को सही पाया. ग्रामीणों के आवेदन को उपायुक्त व मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा.
घनश्याम पिंगुवा, बीस सूत्री अध्यक्ष
मामले की जांच की जायेगी. आरोप सही पाया जाता है तो पीडीएस दुकानदार पर मामला दर्ज किया जायेगा.
जुगल राम, प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, कुमारडुंगी
सभी माह का राशन वितरण कर दिया गया है. लाभुकों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद व झूठा है.
पार्वती हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष, महिला समह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement