चाईबासा : कोल्हान आयुक्त ब्रज मोहन कुमार ने मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. प्रमंडल कार्यालय सभागार में आयुक्त ने दशहरा, मोहर्रम, दीवाली, छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने की तमाम बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा की. पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी व एसपी से आयुक्त ने विवादित स्थलों की जानकारी ली.
आयुक्त ने दशहरा, मोहर्रम, दीवाली, छठ आदि त्योहरों में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल, सरायकेला-खरसावां उपायुक्त छवि रंजन, एसपी, चाईबासा डीडीसी, एडीसी, डीएसपी आदि उपस्थित थे.
जुबिली तालाब में मूर्ति विसर्जन के दिन प्रशासन रहेगा अलर्ट
जुबिली तालाब पहले चारों तरफ से खुला हुआ था. अब जुबिली तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. जुबिली तालाब को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गयी है. अब सिर्फ एक ही गेट जुबिली तालाब में है. चाईबासा शहर की अधिकांश मूर्तियां जुबिली तालाब में ही विसर्जित होती हैं. तालाब में प्रवेश और निकासी के लिए मात्र एक ही गेट होने से मूर्ति विसर्जन के दिन समस्या खड़ी कर सकती है. इस पर प्रशासन को अभी से ही ध्यान देना होगा.
पूजा समितियों को कोल्हान आयुक्त के निर्देश
बिजली-पानी की व्यवस्था समितियों को करनी होगी
आपात स्थिति में पूजा कमेटी इमरजेंसी लाइट रखेंगे
अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना होगा
पूजा पंडाल में अग्निशमन रखना होगा
अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा
भीड़ नियंत्रित करने में समिति के सदस्यों को लगाना होगा
पश्चिमी सिंहभूम में 73 लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमेटी व 21 मोहर्रम कमेटी है
सरायकेला में 65 व चांडिल में 31 दुर्गा पूजा कमेटी है
सरायकेला में 6 तथा चांडिल में 5 लाइसेंसी मोहर्रम कमेटी है
अफसरों को कोल्हान आयुक्त के निर्देश
हर जिले में कंट्रोल रूम बनाकर सूचना एकत्र करना होगा
पंडाल व बिजली कनेक्शन की जेइ करेंगे जांच
भीड़ नियंत्रित करने के लिए एनसीसी कैडेट लगाये जायेंगे
जगह-जगह टैंकर में पानी रखे जायेंगे
प्रशासन की ओर से लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी
खराब सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करायें
लाइसेंसी समेत अन्य पूजा पंडालों में पुलिस व्यवस्था टाइट हो
चिह्नित विवादित स्थानों पर विशेष निगरानी होगी
एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की व्यवस्था होगी