चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली में शरारती तत्वों ने नवनिर्मित गणेश एवं विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को तोड़ डाला. शरारतियों ने कई मूर्तियों का सिर तोड़कर झाड़ियों में इधर-उधर फेंक दिया. मूर्तिकार नंदकिशोर प्रजापित ने बताया कि सोमवार को सुबह सो कर उठे तो घर के बरामदे में रखी गणेश और विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का सिर गायब था तथा उनके हाथ-पैर भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि वे रविवार रात लगभग डेढ़ बजे तक मूर्तियां बनाने के बाद सोने गये थे.
आधी रात को किसी शरारती तत्व ने भगवान विश्वकर्मा की छह तथा भगवान गणेश की एक मूर्ति का सिर तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे उन्हें 20 हजार रुपये की क्षति हुई है. श्री प्रजापति ने बताया कि पहले से लिये ऑर्डर की आपूर्ति के लिए मूर्तियां तैयार कर रहे थे, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा था. नंद किशोर प्रजापति ने सुबह सदर थाना में घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करायी. जानकारी मिलने पर सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कुम्हारटोली पहुंचकर मामले में
तहकीकात की वार्ड पार्षद दिनेश लाल ने बताया कि दो दिन पहले नंदकिशोर प्रजापति के घर के पास बिजली पोल के तार को नोच कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके कारण उक्त मुहल्ला अंधेरे में रह रहा था. उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए नंदकिशोर द्वारा तैयार की जा रही मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है.