चाईबासा : चाईबासा शहरी क्षेत्र के दस प्वाइंट पर पुलिस की ओर से सोमवार की सुबह दस से रात दस बजे तक तीन शिफ्ट में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो चक्का व चार चक्का वाहनों की सघन जांच की गयी. दो चक्का वाहन चालकों के हेलमेट व लाइसेंस जांच की गयी. जबकि चार चक्का वाहनों के सीट ब्लेट लगाने,
लाइसेंस देखे गये. इस दौरान गाड़ियों की तलाशी भी ली गयी. कुछ चालकों से जहां जुर्माना काटा गया. वहीं कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया. अभियान के दौरान यातायात नियम के पालन को लेकर चालकों को जागरूक भी किया गया. यातायात सुरक्षा तथा अपराध पर नियंत्रण को लेकर चले इस जांच अभियान से जहां कई लोगों में खौफ देखा गया. वहीं कई लोगों ने इसकी सराहना की.
10 जगहों पर बनाये गये जांच प्वाइंट
वाहन चेकिंग अभियान के लिए 10 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये थे. इनमें तांबो चौक चेकिंग प्वाइंट पर मुफ्फसिल थाने के एएसआइ मदन तिवारी व बीरबल यादव, गितिलिपी मोड पर एएसआइ एपी तिर्की व अर्जुन पंडित, बाइपास मोड़ पर एएसआइ अरुण कुमार, सतीश साव व एनके सिंह, सिकुरसाई मोड़ पर एएसआइ एमएम पांडे, भुवनेश्वर यादव व प्रकाश कुमार, सरायकेला मोड़ पर एसआइ बच्चन राय व उमेश प्रसाद, सिंहपोखरिया मोड़ पर एएसआइ इंद्रदेव साह व झींकपानी पुलिस, पाताहातु पुल पर पीसीआइ वैन, बड़ाचिरू में एसआइ राजगीर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, शहीद चौक पर एएसआइ आरआर तिवारी, एसआइ एनपी सिंह व एसआइ संतोष कुमार, जेएमपी चौक पर एएसआइ विजय कुमार सिंह, महेंद्र कुमार व आरआर तिवारी को नियुक्त किया गया था.
सहायक पुलिस को लगायी गयी ड्यूटी
चेकिंग अभियान तीन सिफ्ट सुबह दस से दो, दो से चार व चार से रात दस बजे तक चला. इस अभियान में नये भर्ती सहायक पुलिस के कर्मचारियों को लगाया गया था. ड्यूटी ऑफिसर को छोड़ सहायक पुलिस कर्मचारी सादे लिबास में थे.