बंदगांव : नकटी डैम का कच्ची केनाल रविवार देर रात टूट जाने से आस पास के खेतों में धान की फसल नष्ट हो गयी. तीन दिनों से लगातार हुई बारिश व डैम का पानी केनाल में ज्यादा मात्रा में बहने से केनाल टूट गया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. वहीं ईचाहातु लालबाजार के ग्रामीणो का संपर्क भी हुडागंदा से टूट गया है. आहारबांध तालाब भी भर गया है.
कच्ची केनाल के कारण लालबाजार गांव के सभी घरों में लगातार पानी का रिसाव होने से घर भी क्षतिग्रस्त हो रही है. प्रत्येक वर्ष बारिश में कच्ची केनाल जगह जगह टूट जाने से किसानों को नुकसान होता रहता है. इसका मुवावजा भी किसानों को नहीं मिल पाता है. पिछले पांच वर्षों से ग्रामीण मांग कर रहे है कि कच्ची केनाल का पक्कीकरण किया जाये, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण अब तक केनाल पक्कीकरण नहीं हुआ है. इधर केनाल टूट जाने से डैम ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा एक गेट को बंद कर दिया गया है.