17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र में मोबाइल व कैमरा ले जाने पर पाबंदी

चाईबासा : चाईबासा चेंबर का पांचवां आम चुनाव (सत्र 2017-19) रविवार को कड़ी सुरक्षा में होगा. 15 पदों के लिए 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 268 मतदाता करेंगे. चाईबासा रवींद्र भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि समिति का उद्देश्य निष्पक्ष और […]

चाईबासा : चाईबासा चेंबर का पांचवां आम चुनाव (सत्र 2017-19) रविवार को कड़ी सुरक्षा में होगा. 15 पदों के लिए 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 268 मतदाता करेंगे. चाईबासा रवींद्र भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि समिति का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है.

चेंबर के लिए खुशी की बात है कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन कर रहे हैं. इसके बावजूद चुनाव समिति इस चुनाव प्रचार पर कड़ी निगाहें रख रही है. चेंबर की चुनाव प्रक्रिया देखने व समझने के लिए शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है.

मतपत्र की फोटो लेते पकड़े जाने पर रद्द हो जायेगी सदस्यता
चेंबर चुनाव में मतदान केंद्र पर मोबाइल व कैमरा ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. मतपत्र का फोटो लेते पकड़े जाने पर मतदाता का मतपत्र रद्द कर दिया जायेगा. वहीं तत्काल प्रभाव से उनकी सदस्यता चाईबासा चेंबर से हमेशा के लिए समाप्त कर दी जायेगी. मतदान केंद्र से सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चुनाव प्रक्रिया का सीधा प्रसारण होगा. प्रसारण देखने के लिए शहर के लोकल टीवी न्यूज व पिल्लई हॉल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक और बड़ी बाजार में एलइडी स्क्रीन लगायी जायेगी.
उक्त निर्णय शनिवार को हुई चाईबासा चेंबर चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप कुमार सुल्तानियां ने की. चुनाव अधिकारी जयप्रकाश मुंदड़ा व ललित शर्मा बैठक में उपस्थित थे. बैठक में रविवार को होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया.
सुबह 7.45 पर मतपेटी होगी सील : रविवार की सुबह 7.45 बजे प्रत्याशियों के समक्ष मतपेटियों को सील किया जायेगा. सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतपेटी सील व मतदान केंद्र में तालाब लगा दिया जायेगा.
दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव परिणाम आने तक जारी रहेगा. मतगणना से पूर्व बैलेट पैपर की नंबरिंग की जायेगी. गिनती के बाद रिजल्ट जारी करने के पहले परिणाम को पुन: चेक किया जायेगा. मुख्य चुनाव अधिकारी रिजल्ट की घोषणा करेंगे. वहीं परिणाम की घोषणा के बाद प्रत्याशियों की आपत्ति पूछी जायेगी व समाधान किया जायेगा.
शहर के तीन इलाकों में एलइडी स्क्रीन से होगा सीधा प्रसारण
मतदान पूर्ण कराने की जिम्मेदारी 17 लोगों पर
चेंबर चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेदारी कुल 17 सदस्यों पर होगी. इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप सुल्तानिया, सहायक चुनाव अधिकारी जयप्रकाश मुंदड़ा तथा ललित शर्मा होंगे. वहीं मतदान कराने व मतगणना के लिये 14 सहयोगियों को नियुक्त किया गया है. इनमें अनिल खीरवाल, गुरमुख सिंह खोखर, राधेश्याम अग्रवाल, बाबूलाल विजयवर्गीय, संजय दोदराजका, प्रदीप सिंह, मनोज जोशी, संजय कर्मकार, आलोक बीट, दीपक शर्मा, सुनील रुंगटा, गोपेस प्रधान, कन्हैया लाल अग्रवाल, विमान कुमार पाल, मनीष अग्रवाल व विकास दोदराजका शामिल है.
पिछले चुनाव के बाद चाईबासा चेंबर में पड़ी थी दरार
चाईबासा चेंबर का पिछला चुनाव 27 सितंबर को रवींद्र भवन में हुआ था. इसमें अध्यक्ष पद के लिये ललित शर्मा व विकास मिश्रा में सीधा मुकाबला था. तीसरे चुनाव(2013-15) की तरह चौथे चुनाव (2015-17) में भी विकास मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद चेंबर में दरार पड़ गयी. विकास मिश्रा ने चेंबर से अलग होकर 14 अक्तूबर 2015 में कोल्हान चेंबर के नाम से एक और चेंबर का गठन किया. हालांकि बाद में कोल्हान चेंबर का नाम बदलकर पश्चिम सिंहभूम चेंबर किया गया.
उधर, 14 सितंबर 2016 को चाईबासा चेंबर की एक बैठक में कोल्हान चेंबर में पदाधिकारी का पद संभालने वाले चाईबासा चेंबर के 11 सदस्यों की सदस्यता रद्द करते हुये उन्हें बरखास्त कर दिया गया. इन लोगों में विकास चंद्र मिश्रा, श्याम बिहारी अग्रवाल, बजरंगलाल चिरानिया, राकेश बुधिया, राजकुमार मुंधडा, निरंजन गोयल, इम्तियाज खान, पवन कुमार चांडक, आलोक कटियार, प्रभात कुमार दोदराजका व नारायण पाड़िया शामिल है. इन लोगों को इस बार के चाईबासा चेंबर के शामिल होने का अधिकार समाप्त कर दिया.
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव
मतदान केंद्र : रवींद्र भवन
मतदाता : 268 पद : 4 उम्मीदवार-20
अध्यक्ष पद-1 नितिन प्रकाश, पवन कुमार खीरवाल
उपाध्यक्ष पद-2 आनंद बर्धन प्रसाद, दिलीप खंडेलवाल व सुनील दोदराजका
संयुक्त सचिव पद-2 विनोद दाहिमा, मनोज कुमार अग्रवाल व रितेश चिरानियां
कार्यकारिणी सदस्य -10 आदित्य विक्रम शारदा, अनिल जेठवा, अनुराग प्रसाद, बलजीत सिंह खोखर, दीपक सिंह, इंद्रजीत सिंह, नटवर विजयवर्गीय, नितिन अग्रवाल, नितिन पल्लन, पिंटू अग्रवाल, संजय चौबे व शिबू लाल अग्रवाल
पिछले चुनाव में 53 मत हुए थे रिजेक्ट
चेंबर के पिछले चुनाव में चार पदों के 53 मत लगभग इन्हीं कारण से रद्द हुये थे. इसमें कार्यकारिणी पद के चौथे, सातवें व दसवें राउंड में दस-दस मत को मिलकार कुल 30 मत रद्द हुये थे. इसी तरह संयुक्त सचिव के पहले, दूसरे, तीसरे व पांचवें राउंड में दो-दो कर कुल 8 मत रद्द हुये. उपाध्यक्ष के पहले में दो, तीसरे में चार, चौथे में दो, पांचवें राउंड में चार व सातवें में दो मतों को मिलाकर कुल 14 मत रद्द हुये. अध्यक्ष पद के अंतिम राउंड में एक मत रद्द हुआ.
सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गये थे निर्विरोध
चेंबर में सचिव पद पर मधुसूदन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पर विकास गोयल निर्विरोध चुने गये हैं. उक्त दो पदों के लिये एक ही नामांकन दाखिल हुुआ था. दोनों नामांकन पत्र वैध पाया गया. इसके कारण उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया.
सभी पदों के मतपत्र अलग-अलग रंग के
इस बार एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. सभी पदों के मतपत्र अलग-अलग रंग के होंगे. मतपत्र मतदान केंद्र पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे. जिनका नाम चुनाव समिति की ओर से जारी 2017-19 की मतदाता सूची में अंकित है, वे ही मतदान कर सकेंगे. मतदान के लिये कुल चार मतपेटियां लगायी जायेंगी.
नियम के विरुद्ध विवि के वित्त सलाहकार ने दिया कैंटीन का ठेका, निरस्त किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें