चाईबासा : गांधी टोला में इस साल दुर्गापूजा में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के जैसा पूजा पंडाल बनाया जायेगा. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी टोला का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा. करीब आठ लाख की लागत से उक्त पंडाल तैयार होगा. समिति पूजा पंडाल, झांकी व मूर्ति पर 11 लाख रुपये खर्च करेगी. इस बार पूजा समिति की ओर से पंडाल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व नारी शक्ति
Advertisement
गांधी टोला में दिखेगा दिल्ली का अक्षरधाम
चाईबासा : गांधी टोला में इस साल दुर्गापूजा में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के जैसा पूजा पंडाल बनाया जायेगा. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी टोला का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा. करीब आठ लाख की लागत से उक्त पंडाल तैयार होगा. समिति पूजा पंडाल, झांकी व मूर्ति पर 11 लाख रुपये […]
की विशेष झांकी होगी. पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य व मुहल्लावासी जुटे हुए हैं. यहां के पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगर पंडाल तैयार कर रहे हैं. मूर्ति चक्रधरपुर के कुशल कारीगर द्वार तैयार की जा रही है. समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने बताया कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.चाईबासा में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के कारीगर पूजा पंडालों का निर्माण कर रहे हैं. पूजा समिति की ओर से इस साल भव्य पूजा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है. सनातन दुर्गापूजा समिति का पुनर्गठन
श्री-श्री सार्वजनीन सनातन दुर्गापूजा समिति, मेरीटोला पूजा का पुनर्गठन किया गया. समिति में नवल कच्छप, सलगा टोप्पो, कर्मा लकड़ा व मुन्ना शर्मा को संरक्षक, राजू यादव को अध्यक्ष, जयंत कुमार अखाड़ा, बंसत यादव, डोमा मिंज, अन्नू यादव व बबलू कच्छप को उपाध्यक्ष, कृष्णा विश्वकर्मा को सचिव, रिंकू गुप्ता व दीपक दास को कोषाध्यक्ष, सूरज साव, शंकर यादव को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में धनु कोया, मोनू ठाकुर, विक्की यादव, रामा सोनार, जितू लोहार, विक्रम लकड़ा, बली तिग्गा, श्रवण प्रसाद, पिंकू डे, पवन अग्रवाल, शंकर विश्वकर्मा व राज कर्मकार को शामिल किया गया है. साथ ही राजेंद्र लकड़ा, प्रेम लकड़ा, गुड्डू भगेरिया व पंकज टोप्पो को लाइट प्रभारी, सोनू ठाकुर, मंटू विश्वकर्मा व बिट्टू सिंह व सोनू रजक को प्रसाद इंचार्ज, हारू विश्वकर्मा को पुजारी प्रभारी तथा दुर्गा टोप्पो को पंडाल साफ-सफाई का प्रभारी बनाया गया है.
स्थानों में पर होती है पूजा
पिल्लई हॉल मैदान, अामला टोला, मेरी टोला, पुलहातु, कुम्हारटोली, नदीपार मोचीसाई, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, बांधपाड़ा, रेलवे स्टेशन कॉलोनी, ग्वालापट्टी, गणेश मंदिर, टुंगरी, सेन टोला, न्यू कॉलोनी टुंगरी, रवींद्र भवन, गाड़ीखाना, कल्याणपुर-गुट्टूसाई-तुरीटोला, मंडलकारा आदि जगहों पर पंडाल निर्माण कर पूजा की जाती है. श्री-श्री सार्वजनीन सनातन दुर्गापूजा समिति की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समिति के सभी सदस्यों ने पूजा में शराब मुक्त और अतिशबाजी नहीं करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement