चक्रधरपुर : सामाजिक गतिविधि को बढ़ाने के उद्देश्य से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने केनके पंचायत भवन परिसर में ग्रामीण मुंडा संतोष सामड की अध्यक्षता में बैठक की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने कहा कि मानकी-मुंडा पारंपरिक शासन व्यवस्था, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पांचवीं अनुसूची आदि जैसे आदिवासियों के हित में कानून का निर्माण हुआ. इसके बावजूद भी बाहरियों के धार्मिक रीति-रिवाजों के प्रभाव में हम आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार बनकर हमें शोषण के विरुद्ध एकजुट होना होगा. केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ईसाई समुदाय ने हमारे लोगों को धर्मांतरण कराकर हो समुदाय को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. अगले माह टोकलो क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम युवा महासभा की ओर से आयोजित की जायेगी. जिसमें ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है. बैठक में समस्याओं एवं विसंगतियों में सुधार करने के प्रति ग्रामीणों ने एकजुटता की सहमति जतायी.