28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषण के विरुद्ध हों एकजुट

चक्रधरपुर : सामाजिक गतिविधि को बढ़ाने के उद्देश्य से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने केनके पंचायत भवन परिसर में ग्रामीण मुंडा संतोष सामड की अध्यक्षता में बैठक की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने कहा कि मानकी-मुंडा पारंपरिक शासन व्यवस्था, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पांचवीं अनुसूची आदि जैसे आदिवासियों के हित में […]

चक्रधरपुर : सामाजिक गतिविधि को बढ़ाने के उद्देश्य से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने केनके पंचायत भवन परिसर में ग्रामीण मुंडा संतोष सामड की अध्यक्षता में बैठक की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने कहा कि मानकी-मुंडा पारंपरिक शासन व्यवस्था, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पांचवीं अनुसूची आदि जैसे आदिवासियों के हित में कानून का निर्माण हुआ. इसके बावजूद भी बाहरियों के धार्मिक रीति-रिवाजों के प्रभाव में हम आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार बनकर हमें शोषण के विरुद्ध एकजुट होना होगा. केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ईसाई समुदाय ने हमारे लोगों को धर्मांतरण कराकर हो समुदाय को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. अगले माह टोकलो क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम युवा महासभा की ओर से आयोजित की जायेगी. जिसमें ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है. बैठक में समस्याओं एवं विसंगतियों में सुधार करने के प्रति ग्रामीणों ने एकजुटता की सहमति जतायी.

इसके अतिरिक्त युवा महासभा के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मानकी-मुंडा सभागार में अनुमंडल स्तरीय बैठक की. जिसमें चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र की संगठन की निष्क्रियता पर चर्चा करते हुए क्षेत्र में सामाजिक गतिविधि को तेज करने का निर्णय लिया गया.
नौ सितंबर को सरना धर्म कोड लागू कराने के लिए चाईबासा बाइक रैली में सहभागिता देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली, परमेश बोदरा, शेरसिंह बिरूवा, रामेश्वर सामड, देवेंद्र सामड, श्रीराम सामड, राम चंद्र सामड व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें