23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया बना प्रचार का अखाड़ा

चाईबासा : चाईबासा चेंबर चुनाव का प्रचार हाइटेक हो गया है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है. तकनीक के माध्यम से प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. तकनीक के कारण प्रत्याशी कम समय में ज्यादातर वोटरों तक पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया उम्मीदवारों का सबसे […]

चाईबासा : चाईबासा चेंबर चुनाव का प्रचार हाइटेक हो गया है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है. तकनीक के माध्यम से प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. तकनीक के कारण प्रत्याशी कम समय में ज्यादातर वोटरों तक पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया उम्मीदवारों का सबसे ताकतवर हथियार बना है. उम्मीदवार डोर टू डोर की बजाय सोशल साइट पर ज्यादा सक्रिय

नजर आ रहे हैं.
कई उम्मीदवारों ने बनायी आइटी टीम : उम्मीदवार सोशल मीडिया की ताकत से बखूबी वाकिफ हैं. व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर व यू-ट्यूब, पर उम्मीदवार दिख रहे हैं. उम्मीदवार अपने वादे व दावे कर रहे हैं. कई प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए आइटी टीम बनायी है. कइयों ने बाकायदा वॉर रूम तैयार किया है.
नये पेज व व्हाट्स एप ग्रुप बनाने में जुटे उम्मीदवार : कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार को कमजोर नहीं दिखना चाह रहा है. सभी के चुनाव प्रचार का अपना-अपना स्टाइल है. उम्मीदवार नये पेज व व्हाट्स एप्प ग्रुप बना रहे हैं. प्रत्याशी व चेंबर की राजनीति में रुचि रखने वाले चुनाव से जुड़ी सूचना और खबर फोटो के साथ अपडेट कर रहे हैं. छोटे-छोट वीडियो के माध्यम से वोट देने की अपील की जा रही है. उम्मीदवार अपनी सफलता व विरोधी की नाकामी बता रहे हैं.
एक- दूसरे पर शब्द बाण चल रहे हैं. दो बड़े होर्डिंग लगा सकेंगे उम्मीदवार: चेंबर चुनाव में इस बार होर्डिंग वार भी होगा. पहली बार चेंबर चुनाव समिति ने इसे मंजूरी दी है. उम्मीदवार अब 10/20 की दो होर्डिंग लगा सकेंगे. चुनाव प्रचार के लिये 6/4 का 20 प्लैक्स भी लगा सकते हैं. वहीं पंपलेट, लिफलेट, कार्ड आदि से चुनाव प्रचार हो सकेगा. चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि 9 सितंबर है.
चुनाव का तीन जगह होगा सीधा प्रसारण : चुनाव का सीधा प्रसारण शहर के तीन प्रमुख जगहों पर किया जायेगा. इसके लिये पोस्ट ऑफिस चौक, जैन मार्केट चौक व मुफ्फसिल थाने के सामने तीन एलइडी स्क्रीन लगायी जायेगी. रवींद्र भवन के बाहर भी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी.
ये हैं चेंबर चुनाव के तीन महारथी: चाईबासा चेंबर का यह पांचवां चुनाव है. इसके पूर्व चार चुनाव हो चुके हैं. चारों दफा जीत दर्ज करने वाले महारथियों में तीन चेंबर सदस्यों के नाम शुमार है. इनमें निवर्तमान अध्यक्ष ललित शर्मा सबसे ऊपर हैं. उन्होंने दो दफा अध्यक्ष, एक दफा सचिव व एक दफा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर चुनाव जीता है.
दूसरे नंबर पर बाबूलाल विजयवर्गीय हैं, जो दो दफा कार्यकारणी सदस्य, एक दफा संयुक्त सचिव व एक दफा कोषाध्यक्ष रहे. तीसरे नंबर पर सजंय दोदराजका हैं, जो दो दफा कार्यकारणी सदस्य व दो दफा संयुक्त सचिव ररह चुके हैं. हालांकि इन तीनों महारथियों में से कोई पांचवां चुनाव नहीं लड़ रहा है.
चाईबासा व पश्चिम सिंहभूम में उद्योग स्थापना के लिये प्रयास किया जायेगा. ताकि यहां से पलायन रोका जा सके. व्यापारी हित में वे सभी काम किये जायेंगे, जिससे वे लाभांवित हो. किसी तरह की समस्या आने पर सरकारी अधिकारियों के साथ मिल बैठकर उसका समाधान किया जायेगा.
रितेश चिरानिया, संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार
पश्चिम सिंहभूम के विकास के लिये क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की महत्वपूर्ण आकांक्षा को धरातल पर लाने के लिये व्यवसायी वर्ग के साथ मिलकर कोशिश की जायेगी. सभी व्यापारियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता रहेगी.
विनोद कुमार दाहिमा, संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार
शहर के व्यापारियों के हित में बढ़-चढ़कर काम करने व उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए खरे उतरने की प्राथमिकता रहेगी. चेंबर भवन समेत कई योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिये चुनाव में उतरा हूं.
मनोज कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार
संयुक्त सचिव पद के लिए रोचक मुकाबला
चेंबर के संयुक्त पद पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. संयुक्त सचिव पद के लिये कोषाध्यक्ष रहे विनोद कुमार दाहिमा, कार्यकारणी सदस्य रहे रितेश चिरानिया व मनोज कुमार अग्रवाल के बीच टक्कर है. विनोद व रितेश अपनी पारी दोहराना चाहेंगे. वहीं मनोज दो साल के गैप के बाद फिर से दावेदारी पेश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें