मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के कई स्कूलों में महीनों से छात्रों को एमडीएम से वंचित रखा जा रहा है. बच्चों को भूखे पेट पढ़ाया जा रहा है, जिस कारण कई बच्चे स्कूल में सुस्त होकर सो जा रहे हैं, तो कई शिक्षक से अनुमति लेकर आधी कक्षा से ही घर चले जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के नुमाइंदों की माने तो यह हाल राशि के अभाव में उत्पन्न हुई है.
जिस कारण कई स्कूलों में मिड डे मील कई दिनों से बंद पड़ी है.
मिड डे मील बंद रहने की वजह से स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे भूख से मजबूर होकर कक्षाएं छोड़ घर का रूख करने पर मजबूर हो रहे हैं. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय काशीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानापानी, नया प्राथमिक विद्यालय मनीपुर तीन ऐसे स्कूल हैं, जिनकी दूरी प्रखंड मुख्यालय से ज्यादा नहीं है. बावजूद इन स्कूलों में क्रमशः डेढ़ माह से, 1 सितंबर से तथा 28 अगस्त से एमडीएम नहीं मिल रहा है.
मध्य विद्यालय, नंदपुर में राशि के अभाव में बच्चों को अंडा नहीं दिया जा रहा है. जो बच्चे आते हैं, उनमें से भी 12 बजते-बजते आधे घर भाग जाते हैं. 18 बच्चों भूख लगने की बात कही.
स्थिति पर फोकस
उत्क्रमित प्रा.विद्यालय, काशीपुर
कुल बच्चों की संख्या : 64
उपस्थित : 20
घर भागे : 02
रसोइया : कर रही दैनिक मजदूरी
मामले को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक का आवेदन प्राप्त हुआ है. इस बाबत जिला को सूचित कर अविलंब एमडीएम की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
दुधेश्वर पासवान, बीइइओ सह क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मनोहरपुर