चक्रधरपुर . सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन
Advertisement
100 बेड के दो छात्रावास बनेंगे
चक्रधरपुर . सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन केंद्र व राज्य सरकारें शिक्षा पर दे रही हैं विशेष ध्यान: कमाल खान चक्रधरपुर : सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय चक्रधरपुर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान व टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख वीरेन रमेश भुट्टा ने किया. इस अवसर […]
केंद्र व राज्य सरकारें शिक्षा पर दे रही हैं विशेष ध्यान: कमाल खान
चक्रधरपुर : सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय चक्रधरपुर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान व टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख वीरेन रमेश भुट्टा ने किया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि महाविद्यालय को हर संभव मदद की जायेगी.
कॉलेज को अल्पसंख्यक महाविद्यालय की मान्यता मिले, इस और जोर लगाया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास योजना का लाभ महिलाएं ले. चक्रधरपुर को जिला बनाने की प्रक्रिया चल रही है. चक्रधरपुर में आयोग की ओर से 100 बेड का दो छात्रावास बनाया जायेगा.
भाषा से होती है व्यक्ति की पहचान : वीरेन भुट्टा
टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख वीरेन प्रसाद भुट्टा ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. टाटा स्टील शिक्षा के क्षेत्र में कार्य रही है. यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है. हो भाषा को बढ़ावा देने की जरूरत है. भाषा से ही व्यक्ति की पहचान होती है. नवनिर्मित भवन के उदघाटन समारोह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा भी कॉलेज पहुंचे एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों से मिले. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद की जायेगी.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत : नवनिर्मित भवन उदघाटन से पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया. इस वर्ष इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण हुए 20 छात्राओं को प्रतीक चिह्न
देकर सम्मानित भी किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य देवव्रत महापात्र, दिनेश महापात्र, परमानंद महतो, दयानिधि महतो, संतोष कुमार, सविता खंडाइत, अर्चना शुक्ला, मरियम पुरती, हरिपोदो प्रमाणिक, मधुमिता, कानू नायक समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement