27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण हटाने के नोटिस से पोटरखोली निवासियों में रोष

11 सितंबर को पोटरखोली से रेलवे प्रशासन हटायेगी अवैध निर्माण झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने की बैठक, लिया निर्णय चक्रधरपुर : अवैध निर्माण हटा लेने के नोटिस पर पोटरखोली में झुग्गी व झोपड़ी निवासियों में रोष है. सोमवार को पोटरखोली में झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की. महिला सूर्यमनी […]

11 सितंबर को पोटरखोली से रेलवे प्रशासन हटायेगी अवैध निर्माण

झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने की बैठक, लिया निर्णय
चक्रधरपुर : अवैध निर्माण हटा लेने के नोटिस पर पोटरखोली में झुग्गी व झोपड़ी निवासियों में रोष है. सोमवार को पोटरखोली में झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की. महिला सूर्यमनी देवी, लीलावती देवी, शांति देवी ने कहा कि पोटरखोली में पीढ़ियों से हैं. झुग्गी व झोपड़ियों को हटाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि झुग्गी व झोपड़ियों को रेलवे पानी व बिजली मुहैया करायें. पानी व बिजली का किराया देने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा एकाएक झोपड़ी हटा लेने का आदेश देना गलत है. इससे बच्चे काफी चिंतित हैं. वहीं बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है. महिला श्याम कुमारी, सुशीला देवी ने कहा कि रेलवे झुग्गी व झोपड़ी हटाने से पहले दूसरे जगह विस्थापित करे. उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास व सफाई कार्यों में सहयोग करने के लिए तैयार है. लेकिन तोड़ने की कार्रवाई नहीं करे.
बंडामुंडा की तर्ज पर रेलवे किराया वसूले : निकू सिंह : वार्ड संख्या 11 के पार्षद निकू सिंह ने कहा कि चक्रधरपुर के रेल क्षेत्र में 6 वार्ड है. सभी में झुग्गी व झोपड़ी एवं अवैध निर्माण है. लेकिन रेलवे केवल लोको व पोटरखोली को ही निशाना बनाने में लगा है. उन्होंने कहा कि बंडामुंडा में झुग्गी व झोपड़ी है. जहां रेलवे पानी व बिजली मुहैया करा रही है. इसके एवज में रेलवे किराया वसूल रही है. उन्होंने कहा कि पोटरखोली में भी रेलवे बिजली व पानी दे, इसके एवज में किराया देने को तैयार हैं या राज्य सरकार से बिजली व पानी लेने के लिए रेलवे एनओसी प्रदान करें.
11 सितंबर को क्षेत्र से हटेगा अवैध निर्माण: 11 सितंबर को रेलवे प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विभाग द्वारा पोटरखोली के सभी झुग्गी व झोपड़ियों को खाली करने का आदेश दिया गया है. सोमवार को रेलवे के अधिकारियों ने खाली पड़े र्क्वाटरों का जायजा लिया. साथ ही करीब सात झुग्गी व झोपड़ियों को भी नोटिस दे दिया. पोटरखोली के लोगों ने शिव मंदिर में की बैठक: सोमवार की शाम को पोटरखोली शिव मंदिर में लोगों ने बैठक कर रेलवे के खिलाफ रणनीति तैयार की. अधिकांश लोगों ने रेलवे को बिजली व पानी समेत अन्य किराये देने पर सहमति जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें