नोवामुंडी : नोवामुंडी महाविद्यालय में टीएसआरडीएस की ओर से शुक्रवार को नैतिक परिवर्तन की पहल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अतिथि पर्वतारोही सुश्री विनीता सोरेन ने कहा कि नैतिक परिवर्तन से ही समाज और देश को बदला जा सकता है. इस अवसर पर ईकाई के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक, प्रयोग और जीवन की सच्चाई के आधार पर अपने अनुभव साझा किये. ऐसी प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों को नैतिक पतन, समाज में व्याप्त कुरीतियों,
मानवीय मूल्यों के पतन से होने वाली हानियों से अवगत कराया. इसके साथ ही यह संदेश दिया कि नैतिक परिवर्तन और नैतिक सबलता से व्यक्ति, परिवार, समाज राज्य और राष्ट्र यहां तक कि पूरे विश्व को प्रगतिशील बनाने के लिए एक नयी दिशा मिलेगी. इस मौके पर नोवामुंडी महावद्यिालय से पर्वतारोहण से वापस लौटे मनीष हेंब्रम, सीमा गोप, अनंत प्रधान और मनीषा कुमारी यादव को सुश्री सोरेन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर टीएसआरडीएस के विप्लव महतो, मुकेश करुआ, अजीत महतो, प्रतिभा टुडू, गुरुपद महतो एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेतक कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.