आनंदपुर : विश्व कल्याण आश्रम में पर्यटन की अपार संभावना है. आश्रम में पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गए अर्धनिर्मित भवनों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा. वायुवीरा हनुमान मंदिर से आश्रम तक रोपवे का निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए पर्यटन विकास सचिव से बात की जाएगी. किरीबुरू को भी पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने विश्व कल्याण आश्रम में पत्रकारों से कही.
उपायुक्त श्री राजकमल ने शंकराचार्य चिकित्सालय के लिए स्वास्थ्य सचिव से बात कर अस्पताल के लिए सुविधा मुहैया करने की बात कही. उपायुक्त अरवा राजकमल एवं एसपी अनीष गुप्ता शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती द्वारा कोयल कारो संगम स्थल पर स्थापित विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे और भगवती मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने आश्रम के बारे में स्वामी संजय से जानकारी ली. साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गए अर्धनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया. मौके पर पुजारी ब्रह्मचारी राधिकानंद, देवेंद्र चौबे, डीएसपी राम मनोहर शर्मा, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, थाना प्रभारी आजाद खान, शिव प्रताप सिंहदेव, दिनेश गंताईत, कमला देवी आदि मौजूद थे.