19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर-टोकलो रोड : बस ने स्कूटी में मारी ठोकर, घटनास्थल पर एक की मौत

चक्रधरपुर : क्रधरपुर-टोकलो रोड में मोराडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में युवक जितेन मुंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक मनीष मुंडा व नीलमोहन मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए […]

चक्रधरपुर : क्रधरपुर-टोकलो रोड में मोराडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में युवक जितेन मुंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक मनीष मुंडा व नीलमोहन मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे मोराडीह गांव निवासी जितेन मुंडा, मनीष मुंडा व नीलमोहन मुंडा तीनों बिना नंबर के नयी स्कूटी में सवार होकर चक्रधरपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान चक्रधरपुर से टोकलो की ओर जा रही साथी बस ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में जितेन मुंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मनीष मुंडा व नील मोहन मुंडा गंभीर
रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आजसू नेता राम लाल मुंडा व समाजसेवी प्रवीर प्रमाणिक ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जमशेदपुर भिजवाया. बताया जाता है कि मनीष मुंडा स्कूटी चला रहे थे. जितेन मुंडा के सिर में बस का चक्का चढ़ जाने से उसकी मौत हो गयी. इधर, आक्रोश में ग्रामीणों ने टोकलो रोड को जाम भी कर दिया. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. टोकलो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
परिवार के भरण पोषण का जिम्मा था मृतक जितेन मुंडा पर:
सड़क दुर्घटना में मृत जितेन मुंडा पर परिवार के भरण पोषण का जिम्मा था. घर में एक बूढ़ी मां, दो छोटी बहन व एक भाई है. जितेन मुंडा की मौत हो जाने से परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की खबर सुन जितेन की वृद्ध मां मोती मुंडा बेहोश हो गयी. जबकि अन्य भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जितेन की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने शाम तक सड़क जाम रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें