सोनुवा : बुधवार की रात करीब दस बजे अचानक सोनुवा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा का सायरन बजने लगा. सायरन बजने की सूचना मिलने के बाद सोनुवा पुलिस ने बैंक की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. इसके बाद पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को सूचना देते हुए बैंक बुलाया. मौके पर इंस्पेक्टर आनंद नेम्हस मिंज,
थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा व बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने बैंक की जांच की. जांच के बाद पता चला कि चूहों के कारण बैंक का सायरन बज रहा था. बीडीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक की सुरक्षा का जायजा लेते हुए कुछ खामियां भी पायी. बीडीओ साव ने जांच में मिली खामियों को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.