गोइलकेरा : लगभग छह वर्ष पूर्व दलालों के हाथ लगकर बेची गयी गोइलकेरा की बच्ची को पुलिस ने बरामद तो कर लिया, लेकिन उसकी घर वापसी को लेकर संकट खड़ा हो गया है. लड़की के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां दूसरी शादी करने के बाद गांव छोड़कर जा चुकी है.
Advertisement
छह साल पहले दिल्ली में बेची गयी बच्ची मुक्त इधर नहीं रहा पिता, मां ने कर ली दूसरी शादी
गोइलकेरा : लगभग छह वर्ष पूर्व दलालों के हाथ लगकर बेची गयी गोइलकेरा की बच्ची को पुलिस ने बरामद तो कर लिया, लेकिन उसकी घर वापसी को लेकर संकट खड़ा हो गया है. लड़की के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां दूसरी शादी करने के बाद गांव छोड़कर जा चुकी है. गोइलकेरा के […]
गोइलकेरा के कायदा पंचायत के रायबेड़ा गांव की 12 वर्षीया बच्ची को दिल्ली के राजेंद्रनगर पुलिस ने एक दुकानदार के कब्जे से मुक्त कराया है. अभी उसे दिल्ली में रिमांड होम में रखा गया है.
बच्ची की घर वापसी के मकसद से उसके घर का भौतिक सत्यापन करने के लिए दिल्ली के राजेंद्रनगर थाने के एसआइ जिले सिंह हाल ही में अपनी टीम के साथ गोइलकेरा पहुंचे. टीम ने पाया कि बच्ची के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर रायबेड़ा से कहीं और चली गयी.
दरअसल, दलालों ने बच्ची को छह वर्ष की उम्र में ही राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में विवेक नामक दुकानदार के यहां काम पर लगा दिया था. अगस्त के पहले सप्ताह में राजेंद्रनगर पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराते हुए विवेक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ बाल मजदूरी का मामला दर्ज कर लिया. बच्ची को अभिभावकों को सुपुर्द करने को लेकर पुलिस टीम रायबेड़ा पहुंची तो उसके पिता की मौत और मां की दूसरी शादी के बारे में पता चला.
इसके बाद बच्ची का जिम्मा लेने के लिए उसके मामा-मामी को दिल्ली आने को कहा गया. जब दोनों दिल्ली पहुंचे तो न्यायालय ने साफ कह दिया कि बच्ची को झारखंड पुलिस के ही सुपुर्द किया जायेगा.
बहरहाल मुक्त होने के बाद भी बच्ची रिमांड होम में रह रही है. उसे झारखंड लाने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जिले के एसपी ने इस बारे में किसी सूचना से इनकार किया है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मामले का पता लगाकर बच्ची की घर वापसी में वह पूरी मदद करेंगे. बच्ची के मामा-मामी अभी दिल्ली में ही हैं.
इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हम उसका पता लगायेंगे. ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसे बच्चों की घर वापसी का काम पहले से किया जा रहा है. इस बच्ची का पता लगाकर उसकी पूरी मदद की जायेगी. मामा-मामी तैयार हैं तो पुलिस बच्ची को वापस लाकर उनको सौंपेगी.
– अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement