नोवामुंडी : झारखंड-ओड़िशा सीमा पर स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कादाजामदा पंचायत के बोरडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कागज पर चल रहा है. यहां कुल 26 बच्चे नामांकित हैं. कागज पर बच्चों को एमडीएम भी खिलाया जा रहा है. यहां दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं. पारा शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं. इस कारण बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया. स्कूल में ताला लटका रहता है. स्कूल परिसर में जानवर चरते हैं.
Advertisement
शिक्षक नहीं आते स्कूल, बच्चों ने भी आना छोड़ा
नोवामुंडी : झारखंड-ओड़िशा सीमा पर स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कादाजामदा पंचायत के बोरडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कागज पर चल रहा है. यहां कुल 26 बच्चे नामांकित हैं. कागज पर बच्चों को एमडीएम भी खिलाया जा रहा है. यहां दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं. पारा शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं. इस कारण बच्चों ने स्कूल आना […]
ग्रामीणों को देख स्कूल बंद कर भागने लगीं शिक्षिका व रसोइया
मंगलवार की सुबह 10:30 बजे कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों को आते देख शिक्षिका वीणा प्रधान व रसोइया कमल तांती स्कूल बंद कर भागने लगी. शिक्षिका ने बताया कि उसकी सास की तबीयत खराब हो गयी है. इस कारण स्कूल बंद कर जा रही है. पारा शिक्षक मनीष बिरुली नहीं आये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि
तितिरबिला ओड़िशा के बच्चों का इस स्कूल में फर्जी नामांकन किया गया है. एमडीएम की राशि फर्जीवाड़ा कर उठायी जा रही है. बच्चे जामपानी विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. इसके पूर्व इस स्कूल के बच्चे व शिक्षकों को जामपानी स्कूल में वैकल्पिक तौर पर मर्ज किया गया था.
दूसरे विद्यालयों में मर्ज किया जायेगा स्कूल : बीइइओ
बीइइओ चित्ररेखा देवी ने बताया कि उप्रावि बोरडीह की जांच होगी. दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. नामांकित बच्चों के अनुसार एमडीएम मद में चावल व राशि दी जा रही है. वैसे नोवामुंडी प्रखंड के 10 विद्या लयों को पास के विद्यालयों को मर्ज किये जाने का प्रस्ताव वरीय अधिकारियों को दिया गया है. एक-दो माह में प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. कई बिंदुओं पर जांच करनी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement