17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए हजारों युवकों से लिये पैसे, कार्यालय में हंगामा

चक्रधरपुर : आसनतलिया स्थित श्रम एवं रोजगार समिति कार्यालय में मंगलवार को ग्रामीण युवकों ने जमकर हंगामा किया. युवकों का आरोप था कि रोजगार व जॉब कार्ड दिलाने के नाम पर समिति के फाउंडर सीमा साव ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच-पांच सौ रुपये व पैन कार्ड के लिए 130 से 150 रुपये लिये. एक हजार […]

चक्रधरपुर : आसनतलिया स्थित श्रम एवं रोजगार समिति कार्यालय में मंगलवार को ग्रामीण युवकों ने जमकर हंगामा किया. युवकों का आरोप था कि रोजगार व जॉब कार्ड दिलाने के नाम पर समिति के फाउंडर सीमा साव ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच-पांच सौ रुपये व पैन कार्ड के लिए 130 से 150 रुपये लिये. एक हजार से अधिक युवक-युवतियों से पैसे लिये गये. तीन-चार माह बाद भी युवक-युवतियों को रोजगार या जॉब कार्ड नहीं मिला. उन्हें बार-बार कार्यालय बुलाया गया. मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे दर्जनों युवक-युवतियों ने समिति की फाउंडर सीमा साव को मारवाड़ी स्कूल के समीप घेर लिया.

अपने पैसे वापस देने की मांग की. यह देख फाउंडर सीमा साव ने चक्रधरपुर थाना में फोन कर दी. सूचना मिलने के साथ पुलिस पहुंची. सीमा साव व युवक-युवतियों को थाना ले आयी. मजोन तांती, पोंडेराम सामड, फ्रांसिस बेसरा, बामिया सामड, सीताराम महतो, सुकेश बोदरा, भौया माझी, सीमा कोड़ा, बेलमती सुबंरूई, चांदु खंडाईत, धनश्याम चाकी, कुवंर सिंह बोयपायी, गौरा गागराई, काश्मिर कांडेयांग आदि युवक-युवती थाना पहुंचे. पीड़ितों ने थाना में सीमा साव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया.

रोजगार व जॉब कार्ड मांगने पर देती है धमकी : मनोज तांती. युवक मनोज तांती ने कहा कि रोजगार व जॉब कार्ड मांगते पर फाउंडर सीमा साव ने हमें नक्सली कहकर पुलिस से शिकायत की धमकी देती है. समिति में जोड़ने के बाद 30 व 50 का ग्रुप बनाया गया. सभी युवक-युवतियों से पांच-पांच सौ व पैन कार्ड के लिए 130 से 150 रुपये लिये गये. न पैन कार्ड बना, न रोजगार मिला. श्रम एवं रोजगार समिति से रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा गया, तो देने से इनकार कर दिया.
समिति की फाउंडर ने थाना में किया हंगामा
थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम व थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने युवक-युवतियों से जानकारी ली. वहीं समिति की फाउंडर सीमा साव से पूछताछ की. इतने में सीमा साव हंगामा करने लगी. डीएसपी श्री राम व थाना प्रभारी श्री तिवारी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन सीमा साव हंगामा करती रही.
रोजगार देने को ट्रेनिंग दी जा रही है : सीमा साव
श्रम एवं रोजगार समिति चक्रधरपुर की फाउंडर सीमा साव ने कहा कि रोजगार के लिए 50-50 ग्रुप में युवक-युवतियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद रोजगार व जॉब कार्ड दिया जाएगा. समिति सरकार के साथ मिलकर बेरोजगार युवक-युवतियों को आचार-पापड़, कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई समेत कई तरह की ट्रेनिंग देक
र रोजगार दिलाना चाहती है. समिति का रजिस्ट्रेशन नंबर भी है.
पूरी जांच के बाद फाउंडर को छोड़ा जाएगा : डीएसपी
डीएसपी सकलदेव राम ने कहा कि श्रम एवं रोजगार समिति का रजिट्रेशन नंबर व सभी कागजातों की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर फाउंडर सीमा साव पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें