चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या एक अंतर्गत पुरानी बस्ती में महिला जोनो देवी (57) ने सोमवार को अपने पति धनु मंडल (80) से झगड़े के बाद शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. झगड़े के पीछे पैसे के लेन-देन की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, पुरानीबस्ती गल्लीसाई निवासी धनु […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या एक अंतर्गत पुरानी बस्ती में महिला जोनो देवी (57) ने सोमवार को अपने पति धनु मंडल (80) से झगड़े के बाद शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. झगड़े के पीछे पैसे के लेन-देन की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, पुरानीबस्ती गल्लीसाई निवासी धनु व जोनो के बीच सुबह झगड़ा हुआ.
झगड़े के कुछ देर बाद जोनो ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और शरीर पर केरोसीन डालकर आग लगा ली. घर से धुआं उठते देख आस-पास के लोग पहुंचे. तब तक जोनो की मौत हो गयी थी.
घटना की सूचना वार्ड पार्षद दिनेश कुमार जेना को दी गयी. पार्षद ने चक्रधरपुर थाने को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ पन्ना लाल के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के पति धनु मंडल से घटना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
धनु मंडल की दूसरी पत्नी थी जोनो
धनु मंडल ने दो विवाह किया था. पहली पत्नी जेमा देवी की पहले ही मौत हो चुकी है. उससे धनु को दो बेटियां अनीता व सुनीता मंडल हैं जिनका विवाह हो चुका है. जेमा के निधन के बाद धनु ने जोनो से विवाह किया था. जोनो से भी उसे एक बेटी है. उसका की विवाह हो चुका है.