चाईबासा के बैंक रहे बंद, लोगों को हुई परेशानी
Advertisement
बैंकों की हड़ताल से कोल्हान में दो हजार करोड़ का लेन-देन ठप
चाईबासा के बैंक रहे बंद, लोगों को हुई परेशानी एटीएम तक रही बंद, एसबीआइ बैंक में धरना चाईबासा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले मंगलवार को सभी राष्ट्रीयकृत व गैर राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल रही. चाईबासा के सभी बैंकों में ताले लटके रहे. कोल्हान में लगभग 2000 करोड़ का लेन-देन ठप रहा. […]
एटीएम तक रही बंद, एसबीआइ बैंक में धरना
चाईबासा : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले मंगलवार को सभी राष्ट्रीयकृत व गैर राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल रही. चाईबासा के सभी बैंकों में ताले लटके रहे. कोल्हान में लगभग 2000 करोड़ का लेन-देन ठप रहा. बैंकों के अधिकारी, कामगार कर्मचारी व सभी वर्ग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के मनमाने निर्णय, बैंकों को हाशिए पर डालने वाले निर्णय के विरोध, बैंकों के निजीकरण, एपीए खातों की वसूली व जीएसटी के एवज में मनमानी वसूली के विरोध में बंद रखा गया. बैंकों के साथ एटीएम भी बंद रखी गयी थी.
चाईबासा एसबीआइ बैंक शाखा के समक्ष घंटों बैंक कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाये. मौके पर सहायक महासचिव देवाशीष बरसी, सचिव सुप्रिय फौजदार, पूरण चंद लागुरी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा व जमशेदपुर की मुख्य शाखा में झारखंड ग्रामीण बैंक में कार्यरत सभी संगठन के प्रतिनिधियों ने नारेबाजी की. क्षेत्रीय सचिव दिवाकर बनर्जी ने कहा कि हड़ताल पूरी तरह से सफल रही.
बैंक हड़ताल से ग्रामीण रहे परेशान
किरीबुरू. शहर की एसबीआई, बीओआई व ग्रामीण बैंक की शाखाएं बंद रही. सबसे ज्यादा परेशानी सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को उठाना पड़ा. किरीबुरू साप्ताहिक मंगलाहाट में कृषि व वन उत्पादों की खरीद बिक्री करने आये लोग परेशान रहे.
बैंक हड़ताल से ग्रामीण रहे परेशान
किरीबुरू. शहर की एसबीआई, बीओआई व ग्रामीण बैंक की शाखाएं बंद रही. सबसे ज्यादा परेशानी सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को उठाना पड़ा. किरीबुरू साप्ताहिक मंगलाहाट में कृषि व वन उत्पादों की खरीद बिक्री करने आये लोग परेशान रहे.
झींकपानी : गांवों से पहुंचे ग्राहकों को हुई परेशानी
झींकपानी : झींकपानी व टोंटो में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा बंद रही. इसके कारण दूर-दराज से आये ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई. हड़ताल की जानकारी अधिकांश ग्रामीणों को नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement