चाईबासा : ग्रेड-4 में प्रोन्नत 208 शिक्षकों की सोमवार को पोस्टिंग की गयी. रुंगटा स्कूल में प्रोजेक्टर पर स्कूलों की सूची दिखाकर शिक्षकों को मनचाहे स्कूलों में पोस्टिंग की गयी. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि अब स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में परिवर्तन दिखनी चाहिए. वर्षों से लंबित मांग पूर्ण होने के बाद शिक्षक जिम्मेवारी से अपना दायित्व निभायें. विज्ञान विषय में छात्रों में बदलाव दिखनी चाहिए. विज्ञान विषय के शिक्षक छात्रों की प्रतिभा निखारने का काम करेंगे. शिक्षक स्कूलों में प्रधानाध्यापक का चार्ज लेकर कार्य शुरू करेंगे.
Advertisement
ग्रेड-4 में प्रोन्नत 208 शिक्षकों की मनचाहे स्कूलों में हुई पोस्टिंग
चाईबासा : ग्रेड-4 में प्रोन्नत 208 शिक्षकों की सोमवार को पोस्टिंग की गयी. रुंगटा स्कूल में प्रोजेक्टर पर स्कूलों की सूची दिखाकर शिक्षकों को मनचाहे स्कूलों में पोस्टिंग की गयी. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि अब स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में परिवर्तन दिखनी चाहिए. वर्षों से लंबित मांग पूर्ण होने के बाद शिक्षक […]
सबसे पहले दिव्यांग, फिर महिलाओं को मिला मौका : सबसे पहले दिव्यांग शिक्षकों से उनके च्वाइस के स्कूल चयन करने का अवसर दिया गया. इसके बाद महिला शिक्षक व वरीयता क्रम में अनुसार शिक्षकों की पोस्टिंग की गयी. सोमवार को विज्ञान और भाषा विषय के शिक्षकों की पोस्टिंग हुई. पोस्टिंग कार्य उपायुक्त की देखरेख में हुई.
शिक्षकों को अपने स्कूलों में प्रधानाध्यापक का चार्ज लेने का आदेश : मौके पर प्रशिक्षु आइएएस वसारत कयूम, डीडीसी सीपी कश्यप, डीइओ प्रदीप चौबे, डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो, नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, एलआरडीसी आदि उपस्थित थे. डीसी ने पदस्थापित शिक्षकों को अपने-अपने स्कूलों में प्रधानाध्यापक का चार्ज लेने का निर्देश दिया. प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों के सामने उनके मनचाहे स्कूल में पोस्टिंग होने से पैसे व पैरवी के खेल पर रोक लगी है.
विज्ञान में 115 व भाषा विषय में 93 शिक्षकों की हुई पोस्टिंग : विज्ञान विषय के कुल 116 में से एक शिक्षक अनुपस्थित रहे. विज्ञान विषय में दो दिव्यांग, सात महिला व शेष शिक्षकों की पोस्टिंग वरीयता क्रम के अनुसार हुई. इसी तरह भाषा विषय में कुल 95 शिक्षकों की पोस्टिंग होनी थी. इसमें दो शिक्षक अनुपस्थित थे. एक दिव्यांग, 25 महिला व शेष 69 शिक्षकों की पोस्टिंग वरीयता के आधार पर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement