30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल : कम पड़े बेड बरामदे में हो रहा इलाज

बरसात में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग सोमवार को ओपीडी में 295 मरीजों की हुई जांच चार मरीज काफी कमजोर थे, उन्हें भरती कराया गया चाईबासा : लगातार हो रही बारिश से पश्चिमी सिंहभूम में लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. चाईबासा सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बेड […]

बरसात में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग

सोमवार को ओपीडी में 295 मरीजों की हुई जांच
चार मरीज काफी कमजोर थे, उन्हें भरती कराया गया
चाईबासा : लगातार हो रही बारिश से पश्चिमी सिंहभूम में लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. चाईबासा सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बेड की कमी हो गयी है. मरीजों को बरामदे में बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. वार्ड में 23 बेड व बरामदे पर 8 बेड लगा है. वहीं ओपीडी में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए ओपीडी में तीन-तीन चिकित्सकों के बैठ रहे है. सोमवार को ओपीडी में 295 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इनमें से चार मरीजों को कमजोरी के कारण भर्ती किया गया. अन्य मरीजों को दवा दी गयी.
अस्पताल में स्टाफ की कमी से बढ़ी परेशानी : दूसरी ओर अस्पताल में नर्सों व स्टाफ की कमी के कारण मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है. वार्ड में एक नर्स के साथ एक सफाई कर्मी है. नर्स ने बताया कि वार्ड में अकेला काम करना मुश्किल होता है. महिला वार्ड में पांच स्टाफ है. अस्पताल में स्टाफ की घोर कमी है. अस्पताल में स्टाफ नर्स की कुल स्वीकृत पद नौ है. इसमें पांच नर्स पदस्थापित हैं.
ओपीडी का समय खत्म होने पर इमरजेंसी में लग रही लाइन
सुबह नौ बजे से ओपीडी में मरीजों की लाइन लग जाती है. मरीज हाथ में पर्ची लेकर लाइन पर लग कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. ओपीडी खत्म होने के बाद इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ लग जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें