23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमा पूजा पर 5 व 6 को फुटबॉल प्रतियोगिता

उरांव समाज खेल व सांस्कृतिक संस्थान करेगा आयोजन सफल आयोजन के लिए बैठक में अनेक कमेटियां गठित चाईबासा : उरांव समाज खेल एवं सांस्कृतिक संस्थान चाईबासा की एक बैठक पुलहातु कुड़ुख पुस्तकालय में बाबुलाल बरहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में करमा प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ. सर्वप्रथम खेल तालिका एवं कर्मा […]

उरांव समाज खेल व सांस्कृतिक संस्थान करेगा आयोजन

सफल आयोजन के लिए बैठक में अनेक कमेटियां गठित
चाईबासा : उरांव समाज खेल एवं सांस्कृतिक संस्थान चाईबासा की एक बैठक पुलहातु कुड़ुख पुस्तकालय में बाबुलाल बरहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में करमा प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ. सर्वप्रथम खेल तालिका एवं कर्मा त्योहार का हैंडबिल एवं पोस्टर का वितरण किया गया. 5 व 6 सितंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. श्री बरहा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी भव्य तरीके से आयोजन किया जायेगा. अतिथियों के सम्मान में कोई कमी न रहे, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गयी. संस्थान के सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि उरांव समुदाय का मिलन समारोह,
समुदाय की एकजुटता एवं अखंडता का परिचायक है, इसलिए फुटबॉल प्रतियोगिता में गैर जातियों के खिलाड़ियों को खेलाकर संस्थान के उद्देश्य को कमजोर न करें. इस दौरान छह कमेटियों का गठन किया गया. स्वागत समिति में दस लोगों को शामिल किया गया, जबकि स्वागत समिति के महिला वर्ग में 7, तकनीकी समिति एवं प्रोटेस्ट समिति में 8, जांच समिति में 7, मंच व्यवस्था समिति में 16 तथा मंच संचालन में 5 लोगों को रखा गया है. बैठक में मुख्य रूप से भगवानदास तिर्की, मंगल खलको, डोमा मिंज, उपदेश लकड़ा, लालू कुजूर, दुर्गा खलको, लक्ष्मण बरहा, वीरेंद्र उरांव, तेजो कच्छप, संजय निम्मा, शंभु कच्छप, सोमरा बारा मिंज, श्याम कच्छप, संजय कच्छप, लक्ष्मी कच्छप, विजयलक्ष्मी लकड़ा, सुमित्रा एक्का, निर्मला लकड़ा सहित आसपास के गांवों के प्रतिभागी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें