चाईबासा : सदर अस्पताल के एकाउंटेंट ब्रजेश कुमार झा का एटीएम कार्ड चोरी कर 1,29,560 रुपये की निकासी करने के आरोपी चोकरो दोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. आरोपी पांड्रशाली ओपी अंतर्गत कुदाबेड़ा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी गया एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है.
साथ ही उससे खरीदी गयी बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं आरोपी के जीजा के घर से चोरी का 57 हजार नगद व जीजा के नाम से खरीदी गयी स्कूटी भी जब्त गयी है. जब्त स्कूटी के चोरी के पैसे से खरीदे जाने का सत्यापन किया जा रहा है. शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रकाश सोय ने सदर थाना में आरोपी को पत्रकारों के समक्ष उसे पेश किया. श्री सोय ने बताया कि 11 अगस्त 2017 को सदर अस्पताल के एकाउंटेंट ब्रजेश कुमार झा के बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड चोरी हो गया.
चोरी होने के कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आया. इसके बाद ही उन्हें एटीएम कार्ड के चोरी होने का पता चला. ब्रजेश ने बैंक जाकर अपना एटीएम लॉक करा दिया. बैंक खाते से निकासी संबंधित विवरणी लाकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.