30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसमी बीमारियों से तीन की गयी जान

नोवामुंडी. गीतिकेंदु गांव की घटना, इलाज पर उठ रहे सवाल नोवामुंडी : भारी बारिश से फैली मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर नोवामुंडी के गितिकेंदु गांव में तीन लोगों की मौत हो गयी. मौत 9 से 11 अगस्त के बीच हुई. नौ अगस्त को झींगी कुई (52) की मौत दस्त से, 10 को आठ माह […]

नोवामुंडी. गीतिकेंदु गांव की घटना, इलाज पर उठ रहे सवाल

नोवामुंडी : भारी बारिश से फैली मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर नोवामुंडी के गितिकेंदु गांव में तीन लोगों की मौत हो गयी. मौत 9 से 11 अगस्त के बीच हुई. नौ अगस्त को झींगी कुई (52) की मौत दस्त से, 10 को आठ माह की बच्ची सुनिका लागुरी व डुकर उर्फ टेरसे (45) की वायरल फीवर की चपेट में आने से मौत हो गयी है. तीनों मृतक गितिकेुंदू गांव के हैं. बताया जा रहा है कि गांव में समुचित इलाज नहीं होने के कारण तीनों ने झोला छाप डॉक्टरों का सहारा लिया. झाड़-फूंक करायी. झोला छाप डॉक्टरों तथा झाड़-फूंक के जाल में फंसकर तीनों की जान चली गयी.
आधा दर्जन पंचायत वायरल फीवर व दस्त की चपेट में : पोखरपी, बड़ापासेया व दुधबिला, पेटेता पंचायत के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित जंगल के दर्जनों गांव वायरल फीवर और डायरिया की चपेट में हैं. वायरल फीवर और डायरिया की चपेट में होने के बावजूद इन पंचायतों के गांवों में अभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंची हैं. गितिकेंदु गांव के मनोज लागुरी ने बताया कि गांव में स्थिति काफी खराब है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है. आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की संभावना जतायी गयी है.
सुदूर जंगल के गांवों में नहीं लगा स्वास्थ्य जांच शिविर: सुदूर जंगली क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर नहीं लगाया गया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से एएनएम नहीं रहती हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लटका रहता है. जिस कारण समय पर लोगों को इलाज नहीं मिल पाती है. सरकारी इलाज समय पर नहीं मिलने के कारण लोग झाड़-फूंक व झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़कर जान गांव रहे हैं.
दस्त से एक व वायरल फीवर से बच्ची समेत दो की मौत
झोला छाप डॉक्टरों के फेर में पड़कर तीन लोगों ने गंवायी जान
नोवामुंडी के आधा दर्जन पंचायत मौसमी बीमारियों की चपेट में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें