मझगांव : हाटगम्हरिया प्रखंड की कुशमुंडा पंचायत अंतर्गत बड़मिता गांव में सांप के काटने से 11 वर्षीय छात्रा सपना गागराई की मौत हो गयी. पिता दुम्बी गागराई ने बताया कि बच्ची परिवार के चार लोगों के साथ जमीन पर सोयी थी. इसी दौरान सुबह तीन बजे सांप ने बच्ची को काट लिया. इसके बाद बच्ची चिल्ला कर उठ गयी. सभी लोगों क नींद खुल गयी.
परिजनों ने सांप को भगाया. दूसरे गांव से ओझा को बुलाकर लाया गया. काफी देर तक झाड़-फूंक के बावजूद बच्ची की हालत बिगड़ती गयी. हालत गंभीर होने पर उसे मझगांव रेफरल अस्पताल ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची मध्य विद्यालय बड़मिता के 7वीं कक्षा में पढ़ती थी.