21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ कमांडर मैंगलुरु से गिरफ्तार चाईबासा

छह हत्याओं का आरोपी मतियस निजी कंपनी में कर रहा था गार्ड की नौकरी पुलिस की तकनीकी सेल ने कर लिया ट्रेस चाईबासा : छह हत्याओं के आरोपी पीएलएफआइ एरिया कमांडर मतियस उर्फ मगरा टूटी को पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने कर्नाटक के मैंगलुरू शहर से गिरफ्तार कर लिया. वह वहां एक निजी कंपनी में गार्ड […]

छह हत्याओं का आरोपी मतियस निजी कंपनी में कर रहा था गार्ड की नौकरी

पुलिस की तकनीकी सेल ने कर लिया ट्रेस
चाईबासा : छह हत्याओं के आरोपी पीएलएफआइ एरिया कमांडर मतियस उर्फ मगरा टूटी को पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने कर्नाटक के मैंगलुरू शहर से गिरफ्तार कर लिया. वह वहां एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था. अभियान एसपी मनीष रंजन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. प्रेस वार्ता में एसपी रंजन ने बताया कि 30 हजार के इनामी और पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल मतियस को मैंगलुरु पुलिस की सहायता से 13 अगस्त को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह गार्ड की नौकरी बजा रहा था. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुवार को चाईबासा पहुंची. यहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
तीन माह में तीन दर्जन बार घर में दबिश : अभियान एसपी ने बताया कि पिछले तीन माह के दौरान गुदड़ी थाना क्षेत्र के Âबाकी पेज 15 पर
बीरकेल गांव स्थित मतियस के आवास पर पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक बार दबिश दी लेकिन वह हर बार बच निकला. पुलिस की बढ़ती दबिश को देखकर वह एक माह पहले जिला छोड़कर फरार हो गया था.
उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस की खुफिया विभाग को जब उसके फरार होने का पता चला तो पुलिस की तकनीकी सेल ने उसकी खोजखबर शुरू की और उसे कर्नाटक के मैंगलुरु में ट्रेस कर लिया.
मामले पर कड़ाई से नजर रख रहे एसपी अनीश गुप्ता ने कुख्यात नक्सली को पकड़ने के लिये गुदड़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआइ तारकनाथ सिंह, हवलदार जगमोहन बानरा व आरक्षी जोगेंद्र नाथ सिंह को लेकर एक टीम का गठन किया और अंतत: बेंगलुरु से उसे धर दबोचा गया.
छह हत्याओं समेत कई मामले दर्ज है मतियस पर
मतियस पर छह हत्या समेत कई मामले पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. 11 नवंबर 2016 को उसने गुदड़ी थाना क्षेत्र में शांति सभा के अध्यक्ष सुशील बुढ़ की हत्या कर दी थी. 29 दिसंबर को इसी थाना क्षेत्र में कल्याण बारजो की हत्या, 10 मार्च 2017 को कमरोड़ा पंचायत के मुखिया पति सेवियन बुढ़ की हत्या, 18 मई 2017 को जोनो वनग्राम में जयमसीह भुइयां की हत्या तथा गोइलकेरा थाना क्षेत्र में 15 जनवरी को मराशरम के पास सुरेश भुइयां व जिदेन लोमगा की हत्या के मामले में वह आरोपी है. इसके अलावा सेरेंगदा में हुए लूटकांड का मामला भी उस पर दर्ज है.
पत्नी के कहने पर आरोपी ने छोड़ा जिला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट क्षेत्र में सोनुवा से लेकर गुदड़ी तक पीएलएफआइ की कमान संभालने के लिये मतियस टूटी को एरिया कमांडर बनाया गया था. लेकिन उसके घर समेत आस-पास के क्षेत्र में पुलिस की बढ़ती दबिश देख पत्नी की सलाह पर उसने जिला छोड़ दिया. भागने से पहले से उस
ने अपना हथियार संगठन में जमा कर दिया.
मां-बेटे की हत्या, जंगल में छिपाया शव
किरीबुरू : सारंडा के टोंटोगड़ा निवासी एक महिला और उसके 13 वर्षीय पुत्र की हत्या कर जंगल में शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. महिला के दामाद से शिकायत मिलने के बाद पुलिस शवों की तलाश में जंगल की खाक छान रही है. मां-बेटे की सामूहिक हत्या की आशंका जतायी जा रही है. टाटिबा निवासी सामू बारी ने टोंटोगड़ा निवासी अपनी सास युक्ता सोरेन व साले मंगल सोरेन (13) के घर से गायब होने की शिकायत किरीबुरू डीएसपी तौकिर आलम के पास शिकायत दर्ज करायी है.
आशंका जतायी जा रही है कि रक्षाबंधन के दो या तीन दिन बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
शिकायत के बाद गांव पहुंची पुलिस को युक्ता के घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला. दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर पुलिस ने घर का सामान जहां-तहां बिखरा हुआ पाया. कमरे में 13 सौ रुपये और खाने-पीने की सामग्री मिली है. इसके बाद मां-बेटे की शव की तलाश ने पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. भारी बारिश के बीच शव जंगलों की खाक छानी गयी. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस शुक्रवार को फिर शव बरामदगी के लिए जंगल में सर्च अभियान चलायेगी.
डीएसपी ने की मुंडा से पूछताछ
इधर जांच के दौरान डीएसपी तौकिर आलम ने गांव के मुंडा पोरेश बुरमा से पूछताछ की लेकिन मुंडा ने कहा कि उसे दोनों के गायब होने की भी खबर नहीं है. अन्य ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
सारंडा
हफ्ते भर से थे लापता, जंगल की खाक छान रही पुलिस
आज भी चलेगा सर्च अभियान
कई दिनों बाद रिश्तेदार को मिली खबर : महिला के दामाद सामू बारी ने पुलिस को बताया है कि मंगल सोरेन रक्षाबंधन के दिन टाटिबा आया था और अपनी बहन (सामू की पत्नी) से राखी बंधवाने के बाद टोंटोगड़ा लौट गया था. सामू के अनुसार किसी एक व्यक्ति ने उसे सूचना दी कि उसकी सास व साले की हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया गया है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा गया है. मंगल का छोटा भाई डुगलू सोरेन जीजा सामू के घर में रहकर पढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें